लाल किले के पास कार ड्राइवर की अजीब हरकत! डिवाइडर पर चढ़ाकर ले रहा था यू-टर्न, बोनट के सहारे खड़ी हो गई स्कार्पियो
दिल्ली के लाल किला इलाके में नेताजी सुभाष मार्ग पर एक स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दृश्यता कम होने के कारण चालक ने अचानक यू-टर्न लेने की कोशिश की जिससे यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि चालक नशे में नहीं था और मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लाल किला क्षेत्र में सोमवार की मध्य रात्रि एक ऐसा हादसा हुआ जिसने राहगीरों और वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। नेताजी सुभाष मार्ग पर रात करीब तीन बजे एक स्कार्पियो कार चालक ने अचानक यू-टर्न लेने की कोशिश की। दृश्यता कम होने के कारण वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया और सड़क की दूसरी ओर जा गिरा।
गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वह बोनट के सहारे खड़ी हो गई। हादसा देखने वाले लोग यह देखकर दंग रह गए। गनीमत रही कि गाड़ी किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कार बिल्कुल नई थी और घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी।
सूत्रों के अनुसार, चालक ने वाइपर चालू नहीं किया था। परिणामस्वरूप, शीशे पर जमी वर्षा की बूंदों के कारण उसे सड़क साफ दिखाई नहीं दी। दृश्यता बाधित होने की वजह से चालक ने यू-टर्न ले लिया, जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर पलटने जैसी स्थिति में पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में नहीं था। वह अपने परिवार के साथ कश्मीरी गेट की ओर जा रहा था। हादसे के दौरान पीछे बैठे तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
नेताजी सुभाष मार्ग पर कश्मीरी गेट की ओर जाने वाली सड़क ऊंचाई पर है, जबकि कश्मीरी गेट से आने वाली सड़क नीचाई पर बनी हुई है। पुलिस ने स्कार्पियो को मौके से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
सुबह होते ही सड़क पर भीड़ बढ़ने से पहले ही गाड़ी को क्रेन की मदद से हटा दिया गया। पुलिस का कहना है कि यदि गाड़ी किसी अन्य वाहन पर गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।