Delhi Crime: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने यमुना में लगाई छलांग, और फिर...
दिल्ली के तिमारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल ने एक युवक को यमुना नदी में डूबने से बचाया। पत्नी से झगड़े के बाद तनाव में आए युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए नाविकों की मदद से उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तिमारपुर थाना पुलिस की गश्ती दल की टीम ने समय रहते एक युवक की जान बचा ली, जो पत्नी से झगड़े के बाद मानसिक तनाव के चलते यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। उसकी पहचान कमालपुर, बुराड़ी के लोकेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब चार बजे, तिमारपुर थाने के हवलदार अजय दहिया और हवलदार ओम प्रकाश मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे थे। जब वे सिग्नेचर ब्रिज के पास पहुंचे, तो उन्होंने वहां अपनी मोटरसाइकिल रोककर पुल से गुजरते वाहनों पर नजर रखनी शुरू की।
तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो यमुना नदी में डूब रहा था। दोनों पुलिसकर्मियों ने तुरंत नाविकों को बुलाया। कुछ ही देर में दो नाविक घटनास्थल पर पहुंचे और उस युवक को पानी से निकालकर सुरक्षित किनारे पर ले आए।
उसे तिब्बती कैंप, मजनू का टीला स्थित डिस्पेंसरी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह होश में आ गया। पूछताछ में लोकेंद्र ने बताया कि वह पत्नी से हुए झगड़े के बाद तनाव में था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का फैसला किया।
उसने अपनी पत्नी को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा और मोबाइल फोन व पर्स मोटरसाइकिल पर छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी पत्नी और भाई को मौके पर बुलाया, जिन्हें बाद में लोकेंद्र को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।