'तू किसी और से कैसे शादी करेगी?' चाकू लेकर युवती के ऑफिस पहुंचा पूर्व मंगेतर, जबरन सड़क पर घसीटकर की मारपीट
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक पूर्व मंगेतर ने युवती पर चाकू से हमला किया और उसे सड़क पर घसीटा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की कहीं और शादी तय होने से नाराज होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना में एक युवती की जान समय पर हुई पुलिस कार्रवाई से बच गई।
युवती का पूर्व मंगेतर उसे मौत के घाट उतारने की नियत से उसके कार्यालय पहुंचा था। आरोपित न केवल चाकू लेकर दफ्तर में घुसा, बल्कि युवती को जबरन बाहर सड़क पर घसीटते हुए ले जाकर मारपीट करने लगा।
समय रहते कार्रवाई से बची युवती की जान
गनीमत रही कि मौके से गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने आरोपित को काबू में कर लिया। आरोपित की पहचान करन के रूप में हुई है, जिसे थाने लाकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
पीड़िता की कहीं और शादी की बात चल रही थी
छानबीन के दौरान पता चला कि पीड़िता की कहीं और शादी की बात चल रही थी। इससे खफा होकर आरोपित युवती पर हमला करने की नियत से वहां पहुंचा था।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, मंगलवार को पहाड़गंज थाने में तैनात हवलदार कृष्ण और शिव कुमार कृष्णा मार्केट, पहाड़गंज में गश्त कर रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि एक लड़का युवती को पीट रहा था। युवती बचाने के लिए गुहार लगा रही थी। आरोपित के हाथ में एक बड़ा चाकू था।
कोई भी चाकू देखकर उसको बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। तुरंत दोनों पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और आरोपी को बाकी लोगों की मदद से काबू किया। थाने से और स्टाफ को मौके पर बुला लिया गया। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपित करन उसका पूर्व मंगेतर है। छह माह पूर्व इनका रिश्ता खत्म हो गया था।
इसके बाद भी आरोपित ने पीड़िता का पीछा नहीं छोड़ा और वह युवती से लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था। अब पीड़िता का रिश्ता कहीं और चल रहा था। इस बात से खफा होकर आरोपित उसकी हत्या के इरादे से वहां पहुंचा। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
दिल्ली पुलिस @DCPCentralDelhi के पहाड़गंज थाने की टीम ने चाकू लेकर महिला के ऑफिस में घुसे अपराधी को किया गिरफ्तार
महिला पर शादी का दबाव बनाने के लिए चाक़ू लेकर हमले की धमकी दे रहा था अपराधी
पहाड़गंज इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने झड़प होते देख त्वरित कार्यवाही… pic.twitter.com/hWh4TdX28s
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 16, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।