Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में केस दर्ज, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर सकती है गिरफ्तारियां

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 11:55 PM (IST)

    पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शह (Amit Shah) के एक फर्जी वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है। स्पेशल सेल की साइबर सेल यूनिट को एक शिकायत मिली जिसके बाद उसने जांच शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उस अकाउंट की पहचान कर पता लगाने की कोशिश कर रही है

    Hero Image
    गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में केस दर्ज।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शह (Amit Shah) के एक फर्जी वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल की साइबर सेल यूनिट (Cyber Cell Unit) को एक शिकायत मिली, जिसके बाद उसने जांच शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उस अकाउंट की पहचान कर पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने सबसे पहले वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में दिख रहा था कि अमित शाह आरक्षण खत्म करने का बयान दे रहे थे।

    देशभर में गिरफ्तारियों की संभावना

    पीटीआई के अनुसार, स्पेशल सेल ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधान के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि अब देशभर में गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

    शिकायत के अनुसार, एक वीडियो, जिसमें छेड़छाड़ की गई है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनसे शांति भंग और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Murder: प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाने से नाराज था प्रेमी, आरोपी ने बॉयफ्रेंड को ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर मार डाला