दिल्ली पुलिस ने 400 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए, 101 मालिकों का पता लगाकर उन्हें सौंप दिए गए
दिल्ली पुलिस ने दक्षिण जिले में 400 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए हैं जिनमें से 101 मालिकों को सौंपे गए। स्पेशल स्टाफ वाहन चोरी निरोधक दस्ता और अन्य टीमों ने मिलकर ये बरामदगी की। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि चोरी रोकने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल शुरू किया गया है। पुलिस के इस प्रयास से जनता का विश्वास बढ़ेगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दक्षिण जिले की पुलिस ने 400 से ज्यादा मोबाइल बरामद कर उनमें 101 के मालिक का पता लगा उन्हें सौंप दिए। बाकी मोबाइल के मालिक की पहचान करने की कोशिश जारी है। पिछले दो महीनों के दौरान स्पेशल स्टाफ ने 200 मोबाइल, वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने 50 मोबाइल, नेब सराय थाने की टीम ने 100 और जिले की अन्य टीमों ने भी लगभग 100 मोबाइल फोन बरामद किए।
डीसीपी दक्षिण जिला अंकित चौहान के मुताबिक मोबाइल चोरी और झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल लांच किया है, जिससे जांच एजेंसियों और आम जनता, दोनों ही दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराकर चोरी या झपटे गए मोबाइल के आइएमईआइ नंबर ब्लाक कर सकते हैं। इससे चोरों और झपटमारों के पास इन फोनों की देश से बाहर तस्करी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।
दक्षिण जिले की टीमों ने जेबकतरों, लुटेरों, झपटमारों और रिसीवर से चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने और उन्हें उनके मालिकों को वापस करने में सराहनीय काम किया है। काफी प्रयासों के बाद टीमों ने उनके मालिकों का पता लगाया जिसके बाद शनिवार को पहली खेप में दो महीनों में पुलिस द्वारा विभिन्न अभियानों में बरामद किए गए 101 मोबाइल डीसीपी कार्यालय में आयोजित समारोह में उनके मालिकों को लौटा दिए गए।
दक्षिण जिले की विभिन्न टीमों के संयुक्त प्रयासों से न केवल पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि पुलिस का मनोबल भी बढ़ेगा। स्वामित्व स्थापित होने के बाद शेष फोनों को उनके मालिकों को लौटाने के लिए जल्द एक और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बरामद किए गए 101 मोबाइल का विवरण
- अंबेडकर नगर थाना – 14
- डिफेंस कालोनी थाना – 11
- फतेहपुर बेरी थाना – 7
- ग्रेटर कैलाश थाना – 5
- हौज़ खास थाना – 4
- कोटला मुबारकपुर थाना – 7
- लोधी कालोनी थाना – 3
- मैदान गढ़ी थाना – 3
- महरौली थाना – 5
- नेब सराय थाना – 11
- संगम विहार थाना – 16
- साकेत थाना – 5
- तिगरी थाना – 10
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।