Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sharjeel Imam Sedition Case: बिहार से बरामद शरजील के मोबाइल फोन से सामने आएंगे कई राज

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2020 02:57 PM (IST)

    Sharjeel Imam Sedition Case गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील का मोबाइल फोन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार स्थित उसके आवास से बरामद कर लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sharjeel Imam Sedition Case: बिहार से बरामद शरजील के मोबाइल फोन से सामने आएंगे कई राज

    नई दिल्ली [संतोष शर्मा]। राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के छात्र का मोबाइल फोन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार स्थित उसके आवास से बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शरजील इमाम को मोबाइल फोन बिहार के जहानाबाद में उसके घर से बरामद हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक,मोबाइल फोन को बिहार से क्राइम ब्रांच के अधिकारी लेकर दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। शरजील के बयान के मुताबिक, उसके आवास में छिपाकर रखे गए स्थान से यह मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। 

    वहीं, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम को उम्मीद है कि उस मोबाइल फोन के डाटा से कई महत्वपूर्ण जानकारी और सबूत हासिल किए जा सकते हैं। ऐसे में क्राइम ब्रांच की तफ़्तीश के लिए शरजील का बरामद मोबाइल फोन बेहद महत्वपूर्ण है।

    स्पेशल सेल की टीम भी क्राइम ब्रांच के दफ़्तर पहुंची है। यहां पर शरजील इमाम से क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम संयुक्त तौर पर पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि राजद्रोह केस में आरोपित शरजील से जुड़े अन्य तमाम मसलों पर भी एजेंसियां विस्तार से पूछताछ कर रही हैं। 

    वहीं, पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टार के विरोध में चल रहे दिल्ली के शाहीन बाग में भी शरजील इमाम की भूमिका हो सकती है। कहा जा रहा है कि शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन को खड़ा करने में भी शरजील की भूमिका सामने आ सकती है।

    यह भी जानकारी सामने आ रही है कि शरजील 13-15 दिसंबर के दौरान शाहीन इलाके में गया था और फिर 15 दिसंबर से लगातार यहां पर धरना जारी है। पुलिस पड़ताल में यह भी सामने आया है कि शरजील को भाषण देने के लिए प्रदर्शनारी आमंत्रित करते थे। यह भी पता चला है कि भाषण के दौरान वह पीएफआइ के कार्यकर्ताओं के संपर्क में आया है।