Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील के सामने लगाई सवालों की लाइन, मांगा हर सवाल का जवाब, पढ़िए क्या-क्या पूछा

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 01:16 PM (IST)

    सागर की हत्या के आरोप में सुशील कुमार तब पकड़ में आए जब पुलिस ने उन पर एक लाख और उनके साथी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। सुशील और उसके साथी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के लगभग 100 अधिकारी और जवान लगे हुए थे।

    Hero Image
    पुलिस के पास सवालों की लंबी लिस्ट है। इनको इन सभी सवालों का जवाब देना होगा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित सुशील पहलवान और उसके साथी अजय सहरावत से पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है। इन दोनों से पूछने के लिए पुलिस के पास सवालों की लंबी लिस्ट है। इनको पुलिस के इन सभी सवालों का जवाब देना होगा, पुलिस के पास इन सवालों का जवाब हासिल करने के लिए समय भी कम है। सवालों के जवाब के बाद पुलिस को इनसे 4 मई को इस्तेमाल किए गए डंडे, हथियार, मोबाइल फोन, डीवीआर और इस जैसी कई चीजें भी बरामद करनी है। साथ ही इन 19 दिनों में वो कहां-कहां छिपे, उनको किस-किस ने मदद की उसकी भी लिस्ट बनाकर कार्रवाई करनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि सागर की हत्या के आरोप में पहलवान सुशील कुमार तब पकड़ में आए जब पुलिस ने उन पर एक लाख और उनके साथी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। सुशील और उसके साथी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के लगभग 200 अधिकारी और जवान लगे हुए थे। इन लोगों ने चार राज्यों में डेरा डाल रखा था, मगर हर बार सुशील इनकी पकड़ से बच जा रहा था। आखिर में उसे मुंडका से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सुशील को साकेत कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले लिया और अब सवाल पूछे जा रहे हैं।

    एडिशनल सीपी शिबेश सिंह व डीसीपी भीष्म सिंह के नेतृत्व में एसीपी व इंस्पेक्टर रैंक के अफसर सुशील और अजय से घटना को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

    ये पूछे गए सवाल..

    • सुशील से पूछा गया कि सागर से उसका विवाद क्या था और कब से था। उसकी पिटाई के लिए उसने बदमाशों का सहारा क्यों लिया।
    • किन- किन गिरोहों के बदमाश हत्या में शामिल थे। हत्या की योजना उसने कब बनाई थी। गैंगस्टरों को वह कैसे जानता है?
    • वारदात में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे। पिटाई के दौरान उसने अपने साथी प्रिंस दलाल के जरिए वीडियो क्यों बनवाया था।
    • पिटाई में इस्तेमाल डंडा व अन्य हथियार उसने कहां छिपाया है।
    • फरार रहने के दौरान किन-किन लोगों से उसने मदद ली।
    • क्या वह पहलवानों का इस्तेमाल लोगों को धमकाने के लिए करता था।
    • वह कितने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था।
    • मुंडका जाने के दौरान उसने अपने साथ मोबाइल फोन क्यों नहीं रखा था।
    • डीवीआर को उसने कहां छिपाया है।
    • माडल टाउन वाला फ्लैट जो सुशील की पत्नी के नाम होने की बात बताई जा रही है, उसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।