दिल्ली में दिव्यांग चाय विक्रेता की मौत, पुलिस जांच में लापरवाही उजागर; ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाने से हुआ हादसा
दिल्ली के मंदिर मार्ग में दिव्यांग चाय विक्रेता गंगाराम तिवारी की मौत के मामले में पुलिस जांच में लापरवाही सामने आई है। चालक द्वारा ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों ने मुआवजे और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। गंगाराम का अंतिम संस्कार गोंडा में होगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मंदिर मार्ग में दिव्यांग चाय विक्रेता गंगाराम तिवारी की मौत मामले में चल रही जांच में सामने आया है कि चालक से ब्रेक के बदले एक्सीलेटर दब गया था, जिससे चाय वाले की मौत हो गई, जो की बड़ी लापरवाही है।
पुलिस ने लापरवाही की बात मानी है और इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिया है। हालांकि शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। चालक और एएसआइ को पहले भी निलंबित कर दिया गया और चालक खिमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और विभागीय स्तर पर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं शुक्रवार को गंगाराम तिवारी के शव का आरएमएल अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। मोर्चरी के बाहर गमगीन माहौल था। गंगाराम के परिचित और रिश्तेदार लगातार यही कह रहे थे कि दिव्यांग होकर भी वह पूरे परिवार का सहारा बने हुए थे। लेकिन अब उनके जाने से यह सहारा टूट गया है।
पत्नी और पांच बेटों का बोझ अब किसके कंधे पर होगा। परिजनों ने मांग की है कि गंगाराम के परिवार को मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को सख्त सजा मिले। हालांकि, गंगाराम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गोंडा में किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।