Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर हाशिम बाबा की दूसरी बेगम पर कसा शिकंजा, गिरोह में फूट के आसार; राशिद केबल और मुकेश गोलू में ठनी

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 03:31 PM (IST)

    Gangster Hashim Babas की दूसरी पत्नी और लेडी डॉन के नाम से मशहूर Zoya Khan पर दिल्ली पुलिस मकोका लगाने की तैयारी कर रही है। जोया को हाल ही में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था और उस पर हत्या की साजिश और बदमाशों को संरक्षण देने के आरोप हैं। पुलिस का दावा है कि हाशिम के जेल जाने के बाद जोया गिरोह को चला रही थी।

    Hero Image
    गैंगस्टर हाशिम बाबा की दूसरी बेगम पर कार्रवाई। फोटो- सोशल मीडिया।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की दूसरी बेगम व लेडी डान के नाम से मशहूर जोया खान के पर पुलिस कतरने की तैयारी कर रही है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस जोया पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगाने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोया को 19 अगस्त को स्पेशल सेल ने जनता कॉलोनी से एक करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल ने पिछले साल दक्षिणी दिल्ली में जिम संचालक नादिर शाह की हत्या की साजिश के मामले में जोया को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हुआ है।

    हाशिम बाबा के गैरकानूनी धंधों को संभालने वाली पत्नी Zoya Khan को ड्रग्स के साथ दबोचा गया था। फोटो- सोशल मीडिया।

    कब और कैसे गिरफ्तार हुआ था हाशिम बाबा?

    उस पर हत्या की साजिश व बदमाशों को संरक्षरण देने, एनडीपीएस एक्ट के दो केस दर्ज हो गए हैं। वर्ष 2020 में कोरोनाकाल में स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा को सुभाष पार्क इलाके से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।

    उस वक्त पुलिस ने गैंगस्टर पर छह लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाशिम के जेल जाने के बाद उसकी दूसरी पत्नी जोया गिरोह को विदेश में बैठे राशिद केबल वाले के साथ मिलकर चला रही थी।

    जोया ने बड़े अधिकारियों से बना रखे थे अच्छे संबंध

    सूत्रों ने दावा किया कि जोया ने अपने गिरोह के साथ पुलिस में भी बड़े-बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाए हुए थे। पुलिस ने जोया को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपने संबंधों की बदौलत हर बार बच जाती थी। गत वर्ष बाबा ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर नादिर शाह की उसके जिम के बाहर ही हत्या करवा दी थी।

    कब पुलिस के निशाने पर आई जोया?

    उस वक्त आरोप लगा था लॉरेंस नादिर से मोटी वसूली करना चाहता था, लेकिन नादिर की सांठगांठ सेल के अधिकारियों के साथ थी। इसलिए उसने लॉरेंस को रकम देने से मना कर दिया। इसके बाद सेल ने हाशिम को मंडोली जेल से निकालकर तिहाड़ में बंद किया, जहां मोबाइल नहीं चल सकता।

    आरोप था मंडोली जेल में रहते हुए हाशिम ने मोबाइल के जरिये कई वारदात अपने गुर्गों से करवाई। नादिर की हत्या के बाद से ही जोया पुलिस के निशाने पर आ गई थी। उसे रिमांड पर लेकर पुलिस गिरोह से जुड़ी जानकारियां एकत्रित कर रही है। साथ ही पता लगा रही है जोया कौन-कौन सी वारदात में शामिल रही है।

    बाबा गिरोह में फूट के आसार

    उधर, बाबा गिरोह में फूट के आसार भी देखने को मिल रहे हैं। विदेश में बैठे गैंगस्टर राशिद केबल व बाबा के शूटर मुकेश उर्फ गोलू में तकरार देखने को मिल रही है। गत दिसंबर बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या के मामले में गोलू फरार चल रहा है।

    सू्त्रों का दावा है गोलू को ऐसा लग रहा है राशिद पुलिस के जरिये उसे पकड़वाना चाह रहा है। कुछ दिनों पहले गोलू ने फोन के जरिये दिल्ली में राशिद की बहन को धमकी दी थी कि अगर राशिद बीच में आया तो उसका अंजाम ठीक नहीं होगा।

    ये भी पढ़ें-

    Delhi Riots: कुख्यात गैंगस्टर बाबा हाशिम गिरोह का शार्प शूटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिल्ली दंगों में भी था हाथ

    कौन है गैंगस्टर हाशिम बाबा की जान जोया खान? चलाती है ड्रग्स का कारोबार, महंगी पार्टियां और लग्जरी बैग्स की शौकीन