Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Nizamuddin Markaz: दिल्ली पुलिस से झूठ बोला था तब्लीगी मरकज के अधिकारियों ने, वीडियो ने खोली पोल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 03:35 PM (IST)

    Delhi Nizamuddin Markaz तब्लीगी मरकज जमात मौजूद लोग न केवल खुद की मुसीबत बढ़ाते रहे बल्कि उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी जमातियों की संख्या को लेकर सफेद ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Nizamuddin Markaz: दिल्ली पुलिस से झूठ बोला था तब्लीगी मरकज के अधिकारियों ने, वीडियो ने खोली पोल

    नई दिल्ली [अरविंद कुमार द्विवेदी]। Delhi Nizamuddin Markaz: दक्षिण दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी मरकज जमात मौजूद लोग न केवल खुद की मुसीबत बढ़ाते रहे, बल्कि उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी जमातियों की संख्या को लेकर सफेद झूठ बोला था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से यह खुलासा हो गया है कि तब्लीगी मरकज जमात के प्रबंधकों ने दिल्ली पुलिस से कई बातें छिपाईं। दरअसल, यह वीडियो 23 मार्च का है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के बातचीत से साफ है कि मरकज के अधिकारियों ने पुलिस के साथ जिला प्रशासन से झूठ बोला और दोनों को अंधेरे में रखकर सैकड़ों लोगों की भीड़ किए रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SHO ने दी जमातियों को चेतावनी, वीडियो हो रहा वायरल

    दिल्ली में धारा-144 लागू होने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया था। इसी कड़ी में 24 मार्च की सुबह शाहीन बाग में धरना-प्रदर्शन खत्म करवा दिया था। पुलिस की सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात को योजना बनी और सुबह शाहीन बाग में टेंट-तंबू उखाड़ दिए। दरअसल, तब्लीगी मरकज जमात में मौजूद संख्या को लेकर हजरत निजामुद्दीन थाने के एसएचओ मुकेश वालिया ने जमात के अधिकारियों को थाने बुलाकर बेहद शख्त लहजे में भीड़ खत्म करने की चेतावनी दी थी। इस बाबत वीडियो वायरल हो रही है। 

    — Kamlesh Raghuvanshi (@kamleshrjagran) April 1, 2020

    मकरज जमात में नहीं रहने चाहिए 5 से ज्यादा लोग

    थाने पहुंचे मरकज के अधिकारियों से एसएचओ मुकेश वालिया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि मरकद में किसी भी स्थिति में 5 से ज्यादा जमाती नहीं रहने चाहिए। इस दौरान थाने में बैठे जमाती भी पुलिस अधिकारी के इस फरमान पर राजी होते नजर आते हैं। एसएचओ कहते हैं-' बिल्कुल क्लीयर कट इंट्रक्सशंस हैं कि कहीं भी 5 से ज्याादा बिल्कुल क्लियर कट इंस्ट्रक्शन है कि 5 लोगों से ज्यादा होंगे नहीं। सारे रिलिजश प्लेसेज बंद है। और यह आप लोगों की सुरक्षा के लिए है। 

    पुलिस थाने में झूठ बोला था जमातियों के अधिकारियों ने

    अब जाकर इस बात का खुलासा हुआ है कि थाने में एसएचओ के सामने बैठे मरकज के अधिकारियों ने झूठा बोला था। पुलिस अधिकारियों के पूछने पर मरकज से जुड़े लोगों ने कहा था कि कुल 1000 के आसपास लोग जमा हैं, इस पर एसएचओ साफ कहते हैं कि साफ-साफ आदेश है कि 5 से ज्यादा लोग नहीं रह सकते हैं।

    SDM का नंबर मांगने पर भड़के थे SHP

    वीडियो में साफ सुनाई-दिखाई दे रहा है कि एचएचओ मुकेश वालिया धारा-144 के बारे में बताने के साथ ही कहते हैं कि वह एसडीएम से बात भी कर सकते हैं, तो इस पर मकरज के अधिकारी एसएचओ से ही एसडीएम का नंबर मांगने लगते हैं। इस पर पुलिस अधिकारी नाराजगी भरे अंदाज में कहते हैं 'इतना बड़ा आयोजन करते हो और कह रहे हो कि एसडीएम का नंबर तक नहीं है।'

    पुलिस अफसर जब तबलीगी पदाधिकारियों से एसडीएम से बात करने को कहते हैं तो वे उल्टे उनसे ही एसडीएम का नंबर मांगने लगते हैं। इसके बाद तो एसएचओ ने जमात से जुड़े लोगों की जमकर क्लास ली कि इतना बड़ा आयोजन करते हो और कह रहे हो कि एसडीएम का नंबर तक नहीं है।