Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में चाकू से बेरहमी से हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, कोटला मुबारकपुर की वारदात

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:19 PM (IST)

    दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में हत्या के प्रयास में शामिल दो बदमाश तनिश और मनीष क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए। उन्होंने आशीष नामक युवक पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल के पास पकड़ा जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने कोटला मुबारकपुर में हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कोटला मुबारकपुर में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल दो बदमाश को क्राइम ब्रांच ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

    दो जून की सुबह पार्क जाने के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर आशीष नाम के युवक पर चाकू के कई वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। घटना में घायल आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के नाम तनिश (ईस्ट किदवई नगर) और मनीष (पिलंजी, कोटला मुबारकपुर) है। उन्हें सफदरजंग अस्पताल बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया गया।

    दो जून को आशीष उर्फ चीकू अपने दोस्तों के साथ पार्क जा रहा था। तभी उसका तनिश, बबलू और तीन अन्य के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात आगे बढ़ने पर पांच युवकों ने आशीष को पकड़ कर उसपर चाकू से कई वार किया।

    कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी। घटना के बाद तनिश और मनीष दिल्ली से बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे।

    लेकिन चार जून को क्राइम ब्रांच एसीपी पंकज अरोड़ा और इंस्पेक्टर वीर सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने सफदरजंग अस्पताल के पास बस स्टॉप से दोनों को पकड़ लिया। तनिश और मनीष के खिलाफ पहले भी सफदरजंग एन्क्लेव थाने में झपटमारी का मामला दर्ज है।

    comedy show banner
    comedy show banner