पहले लूटी कार फिर गैंग में फेमस होने के लिए किया ये काम, दिल्ली पुलिस ने चार नाबालिगों को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने द्वारका में कैब लूट मामले को सुलझाते हुए चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूटी गई कार और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अमन उर्फ राज्जी गैंग से जुड़े हैं और वारदात के बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। द्वारका जिला पुलिस ने कैब चालक से कार व अन्य सामान लूट का मामला सुलझाते हुए मात्र छह घंटे के भीतर चार नाबालिगों को पकड़ लिया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई कार, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पर्स और अन्य सामान बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि वह अमन उर्फ राज्जी गैंग से जुड़े हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के मुताबिक, पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि कार लूटने के बाद वे पहले शास्त्री पार्क अपनी प्रेमिका से मिलने गए और फिर कालका माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने गिरोह में मशहूर होने के लिए कार के अंदर वीडियो बनाकर पोस्ट किया।
इसमें आरोपियों ने कहा कि उन सबने मिलकर गाड़ी लूटी है। पकड़े गए चारों नाबालिग पालम क्षेत्र के रहने वाले हैं और राज्जी गैंग के गुर्गे हैं। राज्जी पालम गांव का कुख्यात अपराधी है, जो पहले भी विरोधियों पर फायरिंग कर वीडियो बनाकर पोस्ट कर चुका है।
पुलिस के मुताबिक, 11 सितंबर की रात करीब 9:58 बजे द्वारका साउथ थाने को लूट की पीसीआर काल मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया कि वह एक टैक्सी चालक है। उसने बताया कि चार लड़कों ने उसकी गाड़ी बुक की और कालकाजी चलने का कहा।
रास्ते में उन्होंने उसे सुनसान जगह की ओर मोड़ने के लिए बहलाया और फिर जबरन कार से बाहर खींचकर गला दबाकर धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपी कार समेत उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड और पर्स लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीमों ने आसपास की सड़कों, पार्कों और सर्विस लेन की तलाशी ली, टोल प्लाजा और पीसीआर को अलर्ट कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए।
तकनीकी निगरानी व खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने लूटी गई कार को सेक्टर-6 द्वारका के अनुसंधान अपार्टमेंट के पास ढूंढ निकाला। वहां घेराबंदी कर पुलिस ने चारों नाबालिगों को कार के अंदर से पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- बाहर पहरा देते थे खूंखार कुत्ते और अंदर चलता था काला धंधा... दिल्ली पुलिस ने मथुरा से पकड़ी अवैध फैक्ट्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।