दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोर को दबोचा, शातिर कालू की इस तरह हुई गिरफ्तारी
दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता की मदद से हुई इस गिरफ्तारी में आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद हुए। आरोपी की पहचान योगेश उर्फ कालू के रूप में हुई है जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से कई मामले सुलझाने का दावा किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रसाद नगर इलाके में एक व्यक्ति का मोबाइल चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने शिकायतकर्ता की मदद से धर दबोचा। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद हुए।
आरोपी की पहचान बापा नगर करोल बाग निवासी योगेश उर्फ कालू के रूप में हुई है, जो पहले भी लूट और चोरी के चार मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से सात मामले सुलझाने का दावा किया है।
उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, व्यक्ति का मोबाइल 4 सितंबर को चोरी हुआ था। 5 सितंबर को शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी को खानदार फ्लैट्स, देव नगर, करोल बाग के पास देखा था।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी की ओर इशारा किया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि वह इलाके का सक्रिय बदमाश है और नशे के लिए अपराध करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।