Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NewsClick मामले में कुछ और पत्रकारों की भी हो सकती है गिरफ्तारी, बस पुलिस को इसका इंतजार

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 12:30 AM (IST)

    चीनी कंपनियों के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के संस्थापक व प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती से स्पेशल सेल की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इनसे पूछताछ कर पुलिस सुबूत जुटाने में लगी हुई है। बृहस्पतिवार को भी स्पेशल सेल ने वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश व अभिसार शर्मा समेत 10 पत्रकारों से सात घंटे तक पूछताछ की थी।

    Hero Image
    NewsClick मामले में कुछ और पत्रकारों की भी हो सकती है गिरफ्तारी, बस पुलिस को इसका इंतजार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चीनी कंपनियों के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के संस्थापक व प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती से स्पेशल सेल की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इनसे पूछताछ कर पुलिस सुबूत जुटाने में लगी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते बृहस्पतिवार को भी स्पेशल सेल ने वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश व अभिसार शर्मा समेत 10 पत्रकारों से सात घंटे तक पूछताछ की थी। जिनके खिलाफ सुबूत मिलेंगे उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

    रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका आएगा फैसला

    स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार, संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर रिमांड लिए जाने को लेकर दोनों ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जिस पर कोर्ट ने उनकी याचिका को सुरक्षित रख लिया है। स्पेशल सेल की नजर कोर्ट के फैसले पर है।

    नोटिस देकर पूछताछ को बुलाएगी पुलिस

    दोनों को हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर स्पेशल सेल फिर से जांच तेज करेगी। जिन लोगों से पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है या जिनसे केवल एक दिन ही पूछताछ की गई है। उन सभी को जरूरत पड़ने पर पुलिस बार-बार नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है। सेल सूत्रों की मानें तो आठ से दस लोगों की इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है। जांच लंबी चलेगी।

    बता दें कि न्यूजक्लिक को चीनी कंपनियों के जरिये 38 करोड़ रुपये की संदिग्ध फंडिंग मिलने का आरोप है। बीते बुधवार को सेल ने प्रबीर व अमित को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए सात दिन की कस्टडी रिमांड लिया था।

    ये भी पढ़ें- चीन से नहीं मिला एक भी पैसा, फर्जी है आरोप... NewClick के संपादक ने दिल्ली HC में कहा

    मंगलवार को हुई थी छापेमारी

    स्पेशल सेल ने मंगलवार को न्यूजक्लिक से जुड़े पदाधिकारियों और पत्रकारों के 100 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे थे। मामले में पुलिस ने कुल 37 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे 11 घंटे तक पूछताछ की थी। उसके बाद देर शाम एक के बाद 35 लोगों को छोड़ दिया गया था। पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को सेल ने गिरफ्तार कर लिया था। न्यूजक्लिक के कार्यालय को भी सील कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें- NewsClick के संस्थापक और HR की याचिका पर दिल्ली HC ने सुरक्षित रखा फैसला, पोर्टल पर है चीन से फंडिंग का आरोप