Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police के कई IPS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले, तो कुछ को मिली पदोन्नति

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 11:29 AM (IST)

    हद अनुशासित मानी जानी वाली दिल्ली पुलिस में इसको लेकर कोई विरोध के स्वर नहीं हैं लेकिन महकमे में मंगलवार को तबादले सूची को लेकर काफी चर्चा रही। महकमे में हमेशा से आइपीएस व दानिप्स में भेदभाव रहा है जो इस बार भी देखने को मिला। एक ही बैच के पदोन्नत हुए दो आइपीएस को तुरंत रेंज की जिम्मेदारी सौंप दी गई।

    Hero Image
    Delhi Police के कई IPS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले, तो कुछ को मिली पदोन्नति

    राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में मंगलवार को बड़े स्तर पर फेरबदल किए गए। कुछ आइपीएस को पदोन्नति मिली तो कई के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए। इस फेरबदल में कुछ के हाथ मायूसी लगी तो अधिकतर को तोहफा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद अनुशासित मानी जानी वाली दिल्ली पुलिस में इसको लेकर कोई विरोध के स्वर नहीं हैं, लेकिन महकमे में मंगलवार को तबादले सूची को लेकर काफी चर्चा रही। महकमे में हमेशा से आइपीएस व दानिप्स में भेदभाव रहा है, जो इस बार भी देखने को मिला।

    एक ही बैच के पदोन्नत हुए दो आइपीएस को तुरंत रेंज की जिम्मेदारी सौंप दी गई तो तीन आइपीएस को मौजूदा पदों पर ही रहने दिया गया। इसके साथ ही अब लोकसभा चुनाव से पहले दोनों विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा और दीपेंद्र पाठक नहीं बदले जाएंगे।

    डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

    डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा को स्पेशल सेल में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। उप सचिव (गृह) द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक विशेष आयुक्त ट्रेनिंग डिवीजन सुनील कुमार गौतम को ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्वी रेंज में तैनात छाया शर्मा को विशेष आयुक्त ट्रेनिंग बनाया गया है। ट्रेनिंग यूनिट बेहतर नहीं मानी जाती है।

    एवी देशपांडे पदोन्नत होकर बने संयुक्त आयुक्त

    वेस्टर्न रेंज में तैनात एडिशनल पुलिस कमिश्नर विक्रमजीत सिंह पदोन्नति पाकर अब संयुक्त आयुक्त बन गए। मुख्यालय में एडिशनल पुलिस कमिश्नर तैनात एवी देशपांडे भी पदोन्नत पाकर संयुक्त आयुक्त बन गए। सिक्योरिटी में तैनात संजय कुमार जैन को दक्षिण रेंज के संयुक्त आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनको रेंज की जिम्मेदारी मिलने पर महकमे में खूब चर्चा है।

    उत्तरी रेंज में तैनात विवेक किशोर को संयुक्त आयुक्त, क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्राइम ब्रांच में संयुक्त आयुक्त का पद खाली पड़ा था। विवेक किशोर जल्द पदोन्नत होने वाले हैं, उसके बाद उन्हें अलग यूनिट की जिम्मेदारी मिल सकती है।

    दक्षिण जिले में होते रहे बेतहाशा अपराध

    दक्षिण जिले की डीसीपी चंदन चौधरी को पदोन्नत कर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लाइसेंसिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कहा जा रहा है कि जिले में यह सफल अधिकारी नहीं साबित हो पाईं। दक्षिण जिले में बेतहाशा अपराध होते रहे। स्पेशल सेल में तैनात राजीव रंजन सिंह को पदोन्नति देकर उत्तरी रेंज में एडिशनल पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    स्पेशल सेल में इनकी जगह डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा को जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। वह फिलहाल डीसीपी मनीषी चंद्रा के साथ स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस को देख रही हैं। इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है।

    मणिपुर में सीबीआइ के साथ अटैच श्वेता चौहान व ईशा पांडे पदोन्नत पाकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर बन गई हैं। लाइसेंसिंग में तैनात सागर सिंह कलसी को पदोन्नत कर पूर्वी रेंज में एडिशनल पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है। इनके काफी समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा थी।

    किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

    • क्राइम ब्रांच में तैनात संजय भाटिया को पदोन्नति देकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर बना दिया गया, लेकिन उन्हें समान पद पर ही रखा गया है।
    • भर्ती सेल में तैनात सत्यवीर कटारा को एडिशनल पुलिस कमिश्नर
    • ट्रैफिक में तैनात दिनेश कुमार गुप्ता को एडिशनल पुलिस कमिश्नर
    • पहली बटालियन में तैनात राजेंद्र सिंह सागर को एडिशनल पुलिस कमिश्नर
    • राष्ट्रपति भवन में तैनात राकेश कुमार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर
    • दक्षिण जिले में तैनात अंकित चौहान को दक्षिण जिले का डीसीपी बना दिया गया है।
    • इसके अलावा के रमेश, अशोक कुमार व आनंद निदेश को पदोन्नत किया गया।

    लंबे समय से संयुक्त आयुक्त रहे भोला शंकर जायसवाल, विजय सिंह व सिंधु पिल्लई को रेंज की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। दिल्ली में करीब 20 साल से भी अधिक समय से 10 से अधिक दानिप्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा) अधिकारी जमे हुए हैं, लेकिन उन्हें बाहर नहीं भेजा जा रहा है, जिससे लंबे समय से दिल्ली पुलिस से बाहर पोस्टिंग काट रहे अधिकारियों की दिल्ली पुलिस में वापसी नहीं हो पा रही है। विशेष आयुक्त मीनू चौधरी व शालिनी सिंह भी लंबे समय से दिल्ली पुलिस में तैनात हैं।