Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: देह व्यापार के अवैध अड्डे पर ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस वाला, रैकेट का भंडाफोड़ कर दो लड़कियों को छुड़ाया

    By rais rais Edited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 23 Nov 2024 04:02 PM (IST)

    Delhi Crime News दिल्ली पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट (Deh Vyapar Racket) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक डमी ग्राहक भेजकर रैकेट का संचालन करने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है। आरोपी के कब्जे से डमी ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे भी बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    दक्षिण पश्चिम जिले में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ ने शुक्रवार रात देह व्यापार रैकेट (Flesh Trade) का पर्दाफाश करते हुए दो लड़कियों को मुक्त कराया है। इसके साथ ही टीम ने रैकेट का संचालन करने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग लिटन मजूमदार को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, पालम गांव में चल रहे देह व्यापार (Deh Vyapar Racket) का पर्दाफाश करने के लिए टीम पहुंची। टीम के ही सदस्य को डमी ग्राहक बनाकर उस स्थान पर भेजा गया। जैसे ही आरोपी लिटन मजूमदार ने नकली ग्राहक से दो हजार रुपये लिए, तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

    दो लड़कियों को कराया मुक्त

    टीम ने जिस्मफरोशों के चंगुल में फंसी दो लड़कियों को भी मुक्त कराया। आरोपी के कब्जे से डमी ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे बरामद करते हुए पालम गांव थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    दस लाख चुराने वाला ठक-ठक गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

    वहीं, दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की टीम ने राजस्थान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला ठक-ठक गिरोह के बदमाश को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपित की निशानदेही पर चोरी के चार लाख नकद भी बरामद किए। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने मामले की जानकारी दी।

    राजस्थान से चुराकर लाया बैग

    उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को टीम को सूचना मिली कि ठक-ठक गिरोह के बदमाश ने जयपुर (राजस्थान) के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से दस लाख रुपये से भरा बैग चुराकर दक्षिणी दिल्ली की तरफ आया है। जानकारी जुटाकर टीम ने 22 नवंबर को एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसकी पहचान त्रिपति उर्फ सोनू निवासी मदनगीर, अंबेडकर नगर के रूप में हुई।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime: मां ने 5 साल की बेटी को दी खौफनाक मौत, बोलीं- प्रेमी से करनी थी शादी, लेकिन...

    उसने अपने साथी के साथ मिलकर जयपुर में दस लाख रुपये की चोरी करने की बात कबूल की। इसे लेकर थाना आदर्श नगर जयपुर एफआईआर भी दर्ज है। आरोपित की निशानदेही पर चोरी के चार लाख नकदी बरामद करते हुए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।