Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की लाइब्रेरी ने बदली झुग्गी के युवाओं की जिंदगी, 10 छात्रों को मिली सरकारी नौकरी

    By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 21 Mar 2025 06:56 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई लाइब्रेरी ने झुग्गियों में रहने वाले 10 युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने में मदद की है। इन युवाओं ने दि ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी से बदल रही झुग्गी के युवाओं की जिंदगी।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। आज के युवा कल का भविष्य हैं। उर्जा व उत्साह से भरे युवा ही देश को आगे बढ़ाकर विकास और उपलब्धियों की नई ऊंचाई तक ले जाएंगे। लेकिन युवा अवस्था के दौरान बाधाएं भी बहुत सामने आती हैं। कई बार ऐसे मोड़ भी सामने आते हैं जब युवाओं को दिशा नहीं मिल पाती है और वह रास्ते से भटक जाते हैं। ऐसे युवाओं को सही रास्ता दिखाने के लिए पश्चिमी जिले में दस लाइब्रेरी शुरू की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लाइब्रेरी की मदद से ही झुग्गियों में रहने वाले दस युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। इन युवाओं ने दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और बैंकों जैसे विभिन्न संगठनों में सरकारी नौकरी हासिल की। अपने बीच से ही युवाओं के सरकारी नौकरी पर लग जाने से झुग्गियों में रहने वाले दूसरे युवा भी इनसे प्रेरणा ले रहे हैं। पश्चिमी जिले में चल रही दस लाइब्रेरी में 400 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने यह जानकारी दी।

    पश्चिमी जिले के नौ थानों में लाइब्रेरी संचालित

    उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में थानों में लाइब्रेरी शुरू करने की पहल की गई थी। यह पहल झुग्गी वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से महत्वपूर्ण थी। इस कड़ी में अभी तक पश्चिमी जिले के नौ थानों और एक पुलिस चौकी में ऐसी लाइब्रेरी संचालित हैं। इनमें से चार लाइब्रेरी पिछले वर्ष नारायणा, इंद्रपुरी, विकासपुरी और पंजाबी बाग थाने में शुरू की गई।

    ये लाइब्रेरी स्थानीय बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। उन्हें बुनियादी और प्रतिस्पर्धी पुस्तकें उपलब्ध होती हैं। पुस्तकों से अधिक, यह अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण है, जो झुग्गी क्षेत्रों में एक बड़ी चिंता का विषय है।

    लाइब्रेरी में आने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

    विचित्र वीर ने बताया कि झुग्गी के इलाकों में रहने वाले युवाओं को अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए इलाकों की पहचान की गई। फिर वहां के थानों में लाइब्रेरी स्थापित कर युवाओं को लाइब्रेरी में आने के लिए प्रेरित किया गया। धीरे-धीरे युवाओं ने पढ़ाई में रुचि दिखाई। जब उन्हें संसाधन व अनुकूल शिक्षण वातावरण मिला तो उन्हें अपनी पूरी क्षमता हासिल करने में मदद मिली।

    पुलिस और बैंकों जैसे क्षेत्रों में हासिल की सरकारी नौकरी

    अब जिले की लाइब्रेरी में करीब 400 बच्चों और युवाओं ने नामांकन कराया है, जिनमें से 250 से अधिक नियमित हैं। इनमें से दस ने दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और बैंकों जैसे विभिन्न संगठनों में सरकारी नौकरी हासिल की है। उन्होंने बताया कि इससे यह बात साबित होती है कि अगर युवाओं को अच्छा माहौल प्रदान किया जाए तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। वह जिम्मेदार नागरिक बनने के साथ साथ आने वाली पीढ़ी के लिए भी सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद करेंगे।

    यह भी पढ़ें- अपराध रोकने के लिए Delhi Police का मास्टर प्लान, झुग्गियों में शातिरों पर ऐसे रखी जाएगी पैनी नजर