Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown: जरुरी सामानों की डिलीवरी करने वालों को नहीं होगी परेशानी, DCP को निर्देश जारी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 26 Mar 2020 12:16 PM (IST)

    दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जरुरी सामानों की डिलीवरी करने वालों को अब परेशानी नहीं होगी। दिल्ली पुलिस ने सभी डीसीपी को एक दिशा-निर्देश जारी किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lockdown: जरुरी सामानों की डिलीवरी करने वालों को नहीं होगी परेशानी, DCP को निर्देश जारी

    नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जरुरी सामानों की डिलीवरी करने वालों को अब परेशानी नहीं होगी। दिल्ली पुलिस ने सभी डीसीपी को एक दिशा-निर्देश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं और सामानों की डिलीवरी करने वाले ई-रिटेलरों के कर्मियों और वाहनों की परेशानी मुक्त आवागमन सुनिश्चित किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल लॉकडाउन में लोगों को घर से निकलने की इजाजत नहीं है। ऐसे में जरुरी सामानों की सप्लाई करने वालों और ऑनलाइन रिटेलर्स के कर्मचारियों जिनके पास कर्फ्यू पास नहीं है उसको आने-जाने में परेशानी हो रही है। 

    सख्ती से मुश्किल में दवा दुकानदार

    वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन के सहारे जंग में दिल्ली के किराना कारोबारी बखूबी साथ दे रहे हैं। वह नए तरीकों का प्रयोग कर ग्राहकों को जरूरी सामानों की आपूर्ति कर रहे हैं। हालांकि, कुछ दुकानदारों द्वारा सामानों के दाम बढ़ाकर बेचने की भी शिकायतें आ रही है। जिसपर जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है। वहीं, कारोबारी संगठन भी खुदरा दुकानदारों से राष्ट्र सेवा में मानवीय आधार पर सहयोग की भी अपील कर रहे हैं। ऐसे में गलियों में स्थिति किराना की दुकानें स्थानीय लोगों के लिए लॉकडाउन में बड़ा सहारा बनकर उभरी हैं। लोगों को भी ई-कॉमर्स के के दौर में संकट की इस घड़ी में आखिरकार खुदरा किराना दुकानदार ही काम आ रहे हैं।

    लॉकडाउन की घोषणा से अचानक किराना की दुकानों पर अफरातफरी मच गई थी

    वैसे, लॉकडाउन में लोगों से जरूरी न होने पर बाहर निकलने और एक जगह अधिक लोगों को जुटने पर मना किया गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा से अचानक किराना की दुकानों पर अफरातफरी मच गई थी। इसे देखते हुए कई दुकानदारों ने वाट्सएप और फोन की सुविधा जारी की है। उनके मुताबिक यह व्यवस्था इसलिए की लोग दुकानों के आगे भीड़ न लगाएं। इससे महामारी फैलने की पूरी आशंका है। ऐसे में कई दुकानदारों ने दुकानों के आगे नोटिस बोर्ड में वाट्सएप और मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं। जिसके माध्यम से ग्राहकों के ऑर्डर लिए जा रहे हैं और सामान आकर ले जाने का नियत समय बता दिया जा रहा है। वहीं, जरूरी होने पर आस-पास के घरों में सामानों की आपूर्ति भी की जा रही है।