Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police: पांच माह ही दिल्ली पुलिस में रह पाए आइपीएस अधिकारी विशेष आयुक्त एसबीके सिंह, तबादले के पीछे बताए जा रहे कई कारण

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 01:21 PM (IST)

    Delhi Police सबसे वरिष्ठ बालाजी श्रीवास्तव को मंत्रालय ने पिछले साल जून में एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर आयुक्त बनाया था। उन्हें 27 दिन बाद हटाकर राकेश अस्थाना को आयुक्त बना दिया गया।

    Hero Image
    Delhi Police: करीब चार साल बाद उनकी वापसी दिल्ली पुलिस में हुई थी।

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। Delhi Police: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस में तैनात 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी विशेष आयुक्त एसबीके सिंह का तबादला कर होमगार्ड का डीजी बना दिया है। करीब चार साल बाद उनकी वापसी दिल्ली पुलिस में हुई थी। वे दिल्ली पुलिस में महज पांच माह ही रह पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षो से कयास लगाया जा रहा था कि एसबीके सिंह भविष्य में दिल्ली पुलिस के आयुक्त बन सकते हैं, लेकिन इस पर अब विराम लग गया है। उनकी सेवानिवृत्ति के भले ही साढ़े तीन साल बचे हैं, लेकिन उनका दिल्ली पुलिस आयुक्त बनने का सपना अब पूरा होना मुश्किल हो सकता है।

    एसबीके सिंह के तबादले की विभाग में सोमवार को खूब चर्चा रही। यूटी काडर में पांच आइपीएस 1988 बैच से हैं। सबसे वरिष्ठ बालाजी श्रीवास्तव को मंत्रालय ने पिछले साल जून में एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर आयुक्त बनाया था। उन्हें 27 दिन बाद हटाकर राकेश अस्थाना को आयुक्त बना दिया गया। बाद में बालाजी श्रीवास्तव को भी मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से तबादला कर ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएनडी) में भेज दिया। उनकी सेवानिवृत्ति के अभी करीब डेढ़ साल बचे हैं।

    1988 बैच की सुंदरी नंदा दिल्ली पुलिस में एडमिन हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के करीब दो साल हैं। राकेश अस्थाना को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था और जुलाई में उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। यह चर्चा है कि उन्हें दोबारा सेवा विस्तार दिया जाना तय है।

    अगर कयास सही साबित हुआ तब न तो सुंदरी नंदा और न ही बालाजी श्रीवास्तव आयुक्त बन पाएंगे। एसबीके सिंह से किसी मसले को लेकर नाराज होने पर पूर्व पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मंत्रालय को उनका तबादला करने को कहा था जिसके बाद दिल्ली पुलिस से हटाकर उन्हें अरुणाचल प्रदेश का डीजी बना दिया गया था।