Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर दोस्त... एयरपोर्ट पर फंसने का किया नाटक... क्लीयरेंस के नाम पर युवती ने युवक से ठगे लाखों रुपये

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:29 PM (IST)

    उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवक से छह लाख से अधिक की ठगी की। युवती ने खुद को अमेरिका से आई बताते हुए एयरपोर्ट पर फंसने का नाटक किया और कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर पैसे मांगे। युवक ने झांसे में आकर पैसे भेज दिए। बाद में ठगी का पता चलने पर उसने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    Hero Image
    फेसबुक पर दोस्त बनकर युवती ने युवक से ठगे लाखों रुपये।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिला के बुराड़ी इलाके में फेसबुक पर दोस्त बनकर एक युवती ने युवक से लाखों की ठगी कर ली। युवती ने अमेरिका से दिल्ली आने के दौरान एयरपोर्ट पर फंसने का झांसा देकर पीड़ित से रुपयों की डिमांड की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित उसके झांसे में आ गया और उसने छह लाख रुपये से अधिक की रकम साइबर ठगों को भेज दी। बाद में पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस से मामले की शिकायत की। अब पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। उन खातों की पड़ताल की जा रही है, जिनमें रुपया ट्रांसफर हुआ है।

    पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ललित सिंह परिवार के साथ संत नगर बुराड़ी में रहते हैं। ललित ने बताया कि इसी वर्ष जुलाई में इनके पास सीमा नामक एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। ललित ने उसे स्वीकार कर लिया। दोनों चैट करने लगे। इस बीच युवती ने एक वाट्सअप नंबर से ललित से बातचीत की।

    युवती ने बताया कि वह न्यूयार्क अमेरिका में रहती है और जल्द ही भारत आने वाली है। इसके बाद दोनों लगातार एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। इस दौरान युवती ने बताया कि वह 11 अगस्त को दिल्ली आ रही है। 11 अगस्त को ललित के पास एक काल आया।

    कॉलर ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया। उसका कहना था कि कस्टम की टीम ने एक महिला को भारी मात्रा में डालर के साथ रोका है। महिला ने अपना नाम सीमा बताया है और ललित से बात कर मदद के लिए कहा है। ललित ने कस्टम अधिकारी पर एकदम यकीन कर लिया। कस्टम क्लीयरेंस और डालर को भारतीय रुपये में बदलने के लिए तुरंत 4.20 लाख की डिमांड की गई।

    ललित ने फौरन पैसे भेज भी दिए। इसके बाद अलग-अलग मदों में आरोपितों ने पीड़ित से 6.05 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी जब रुपये मांगने का सिलसिला नहीं थमा को ललित को कुछ शक हुआ। बाद में उसने आगे कोई रुपये नहीं दी और पुलिस को खबर दे दी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।