Delhi Crime: एयरफोर्स अफसर की पत्नी को दिखाया गया बुरी आत्मा का डर, तांत्रिक ने इस तरह किया महिला से किया फ्रॉड
दिल्ली में एक तांत्रिक ने वायुसेना अधिकारी की पत्नी को घर में बुरी आत्मा का डर दिखाकर पूजा के नाम पर 1.14 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने इंस्टाग्राम पर एक तांत्रिक से संपर्क किया था जिसने पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने का दावा किया था। पैसे मिलने के बाद तांत्रिक ने महिला से संपर्क तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। घर में बुरी छाया का डर दिखाकर एक तांत्रिक ने पूजा-पाठ के बहाने वायुसेना अधिकारी की पत्नी से 1.14 लाख रुपये ठग लिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया, तो महिला को ठगी का अहसास हुआ। उसने नई दिल्ली के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, मनीषा जिलोया अपने परिवार के साथ तेजस कैंपस चाणक्यपुरी इलाके में रहती हैं और गृहिणी हैं। उनके पति नवीन जिलोया भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं। मनीषा ने 4 सितंबर को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें, उनके पति और बच्चों को शारीरिक चोटें लग रही थीं और अन्य घरेलू समस्याएं भी सामने आ रही थीं।
एक दिन इंस्टाग्राम ब्राउज़ करते समय उन्हें अघोरी राजस्थान नाम का एक लिंक मिला। जिसमें वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने खुद को तांत्रिक बताया। उसके पेज पर लिखा था कि वह व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं का आध्यात्मिक उपचार करता है। उसकी प्रोफाइल पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा था। उसने सभी समस्याओं का समाधान करने का वादा भी किया।
फिर मनीषा ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। फिर अगले दिन उसने उसे बताया कि उनके घर में एक बुरी आत्मा है, जो उसे और परिवार को परेशान कर रही है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उसने पूजा-पाठ और अनुष्ठान करने की बात कही। उसने बताया कि पूजा-पाठ और अनुष्ठान करने में करीब एक लाख 14 हजार रुपये खर्च होंगे। उसने मनीषा को एक क्यूआर कोड भेजा।
उस पर भरोसा करके उसने उस क्यूआर कोड पर पैसे ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलने के बाद उसने मनीषा का फोन उठाना बंद कर दिया और मैसेज का जवाब भी नहीं दिया, जिसके बाद 6 सितंबर को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस इंस्टाग्राम अकाउंट और बैंक अकाउंट की मदद से आरोपी का पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।