Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाल चुकी पुलिस, फिर भी 1 करोड़ के आभूषण लूटने वालों का सुराग नहीं

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 11:10 PM (IST)

    दिल्ली के भारत मंडपम के पास एक करोड़ के आभूषणों की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस अभी तक खाली हाथ है। पुलिस 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है और कई टीमें गठित की गई हैं। जांच में किसी जानकार के शामिल होने का संदेह है जिसे कर्मचारियों के मार्ग की जानकारी थी।

    Hero Image
    पिस्टल दिखाकर एक करोड़ के आभूषण लूटने वाले अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की सबसे संवेदनशील जगहों में से एक भारत मंडपम के पास पिस्टल दिखाकर करीब एक करोड़ मूल्य के आभूषण लूटने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

    उन्हें पकड़ने के लिए चांदनी चौक से लेकर भारत मंडपम तक करीब 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई हैं और क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल सहित एक दर्जन टीमें गठित की गई हैं लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। इसके अलावा कुछ टीमों को यूपी और बिहार भी भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को शुरुआती जांच में लग रहा कि लूट में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। उसे अच्छी तरह से पता होगा कि भारी मात्रा में आभूषण लेकर दोनों कर्मचारी किस रूट से जाने वाले हैं। हालांकि अभी तक पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी है।

    पुलिस के मुताबिक बुधवार को यूपी बुलंदशहर के शिवम और मधुबनी बिहार के राघव यादव से दोबारा पूछताछ की गई। इसके अलावा जंगपुरा स्थित ज्वेलर से भी पूछताछ की गई है।

    वहीं, चांदनी चौक स्थित ज्वेलर की दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि बाइक सवार बदमाशों का पता चल सके।

    बता दें कि बुधवार शाम करीब 4:50 मिनट पर चांदनी चौक से सोने व चांदी के आभूषण लेकर जंगपुरा जा रहे ज्वेलर व्यापारी के कर्मचारी शिवम और राघव यादव से भारत मंडपम के पास बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर आभूषण से भरा बैग लूट लिया था। बैग एक करोड़ कीमत के आभूषण थे।