Delhi News: सिग्नेचर ब्रिज से युवक ने यमुना में लगाई छलांग, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी
दिल्ली के तिमारपुर में सिग्नेचर ब्रिज से एक युवक ने यमुना में छलांग लगा दी। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद बोट क्लब और एनडीआरएफ की टीमों ने तलाशी अभियान चलाया। युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है जो करावल नगर का निवासी है और पारिवारिक व्यवसाय में शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के तिमारपुर स्थित सिग्नेचर ब्रिज से सोमवार सुबह एक युवक ने यमुना में छलांग लगा दी। राहगीरों ने युवक को कूदता देखा मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा बोट क्लब की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू हुआ। देर शाम तक युवक की तलाश जारी थी।
सफलता न मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम को भी युवक की तलाश के लिए मौके पर बुला लिया गया। छानबीन के दौरान पता चला कि यमुना में कूदना वाला युवक आकाश है। आकाश के इस कदम से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आकाश परेशान चल रहा था।
आकाश और उसके पिता का अपना कारोबार
पुलिस के मुताबिक आकाश अपने परिवार के साथ शिव विहार करावल नगर में रहता है। इसके परिवार में पिता विनोदपाल, मां गुड्डी और दो बहनें हैं। आकाश और उसके पिता का अपना कारोबार है। सोमवार सुबह आकाश किसी काम से जाने की बात कर घर से निकला था। इसके बाद वह सिग्नेचर ब्रिज पहुंचा।
वह सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में छलांग लगा रहा
यहां पहुंचकर उसने अपने दोस्त को मैसेज किया कि वह सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में छलांग लगा रहा है। दोस्त ने फौरन पुलिस को खबर दी। इस बीच परिवार वहां पहुंचा। राहगीर पहले ही युवक के यमुना में कूदने की सूचना पुलिस को दे चुके थे। मामले की सीसीटीवी चेक की गई तो पता चला कि आकाश आटो में वहां पहुंचा था।
फिलहाल यमुना का जल स्तर बढ़ा हुआ
बाद में उसने यमुना में छलांग लगा दी। फिलहाल यमुना का जल स्तर बढ़ा हुआ है। इसकी वजह से उसकी तलाश में दिक्कत आ रही है। देर रात तक आकाश की तलाश की जाएगी। पता न चलने पर मंगलवार एक बार फिर उसकी तलाश की जाएगी। इकलौते लड़के के ऐसा कदम उठाने पर पूरा परिवार परेशान दिखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।