Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस में हेड कान्स्टेबल बनने का मौका, जानिये- सेलरी और आवेदन की अंतिम तिथि समेत अन्य डिटेल

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 04:03 AM (IST)

    Delhi Police Recruitment 2022 दिल्ली पुलिस में भर्ती होकर सेवा करना चाहते हैं तो आपके पा स बेहतरीन मौका है। तो दिल्ली पुलिस में निकली हेड कान्सटेबल की भर्ती (SSC Delhi Police Head Constable Recuitment) 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस में हेड कान्स्टेबल बनने का मौका, जानिये- सेलरी और आवेदन की अंतिम तिथि समेत अन्य डिटेल

    Delhi Police Recruitment: नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। देश की सबसे तेज तर्रार दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कान्सटेबल भर्ती होकर जनता की सेवा करने के साथ अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। दिल्ली पुलिस में हेड कान्सटेबल समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके अलावा भी SSC दिल्ली पुलिस में भर्तियां निकाली गई हैं, जिनमें 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हेड कान्सटेबल पद पर चयनित होने पर 80000 से अधिक सैलरी मिलेगी। एसएससी दिल्ली पुलिस (SSC Delhi Police) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर योग्य उम्मीदवार भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी लेने के साथ आवेदन भी कर सकते हैं। 

    16 जून है आवेदन की अंतिम तिथि

    दरअसल, राज्य कर्मचारी चय आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र उम्मीदवार अगले महीने 15 जून तक दिल्ली पुलिस द्वारा निकाले गए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जो भी इच्छुक और सक्षम उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तारीख भी याद रखें। 

    यह भी जानें

    हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के कुल 835 पद हैं। इनमें 559 पद पुरुषों के हैं। वहीं, जनरल/यूआर के पर 241 हैं और ईडब्ल्यूएस के 56 पद हैं। इसके अलावा, अन्य पिछड़ा वर्ग 137, एससी 65 और एसटी के 60 पद हैं। 

    वहीं, हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के 276 पद हैं, जो महिलाओं के हैं। इनमें जनरल/यूआर के 119 पद, ईडब्ल्यूएस  के 28 पद पर भर्ती होगी। इसके अलावा, ओबीसी के  67, एससी के 32 और एसटी के 30 पर हैं।

    चयन के लिए उम्मीदवार के लिए कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में कुल 100 अंक हैं, जबकि फिजिकल एंड्यूरेंस और मेजरमेंट टेस्ट है , जो  क्वालीफाइंग के लिए हैं। वहीं, कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट होंगे, जिसके 25 अंक निर्धारित हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस द्वारा कंप्यूटर टेस्ट  होगा, जो क्वालीफाइंग है।

    ये चार चरण पार कर मिलेगी सफलता

    पहला चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा, जबकि दूसरे चरण में फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) होगा और फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट टेस्ट (PMT) लिया जाएगा। इसके अगले यानी तीसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट (25 मार्क्स का) होगा और चौथे और अंतिम चरण में कंप्यूटर (फॉर्मेटिंग) टेस्ट होगा।

    उम्र सीमा और सैलरी

    पात्र उम्मीद 18 से 25 के बीच होने चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड या हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। नौकरी मिलने पर 25,500 से 81,100 प्रतिमाह वेतनमान होगा।

    पात्र उम्मीदवार https://ssc.nic.in/ पर जाकर Delhi Police Recruitment 2022 के लिए आवेदन करें। इसके अलावा, https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement के जरिये पूरी भर्ती, आवेदन और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, Delhi Police Recruitment 2022 के तहत कुल 835 पदों पर भर्ती का जाएगी। इनमें से 558 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 276 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।