Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लाख की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के हवलदार को CBI ने धर दबोचा, केस दर्ज न करने के एवज में मांगे थे पैसे

    दिल्ली (Delhi Police bribery case) के अशोक विहार थाने में हवलदार राजकुमार मीणा को सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी एक शिकायत के बाद हुई जिसमें हवलदार पर एफआईआर दर्ज न करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था। सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    Ashok Vihar police station: अशोक विहार थाने में तैनात था हवलदार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अशोक विहार थाने में तैनात हवलदार राजकुमार मीणा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 25 अगस्त को सीबीआई ने एक व्यक्ति की शिकायत पर अशोक विहार थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और एक हवलदार के खिलाफ केस दर्ज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दोनों ने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज न करने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी। बातचीत के बाद हवलदार, शिकायतकर्ता के खिलाफ लंबित शिकायत को बंद करने के लिए दो लाख रिश्वत लेने पर सहमत हो गया।

    हवलदार ने शिकायतकर्ता को दो लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया। 25 अगस्त को शिकायतकर्ता ने थाने जाकर जैसे ही हवलदार को एक लाख रुपये दिया तभी सीबीआई ने हवलदार को गिरफ्तार कर लिया। चिट्ठा मुंशी सब इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है।

    सीबीआई की अपील

    सीबीआई द्वारा भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जिन नागरिकों को भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिलते हैं या सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, उन्हें ऐसे मामलों की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

    रिश्वत मांगने पर लोग शिकायत दर्ज कराने सीबीआई के सीजीओ काम्प्लेक्स, लोधी रोड के कार्यालय में आ सकते हैं या 011-24367887 और मोबाइल नंबर 9650394847 पर काल कर सकते हैं।