Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Embassy Incident: दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा, VVIP इलाके में धमाके के पीछे किसका हाथ? जल्द उठेगा पर्दा

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 08:50 AM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्र चाणक्यपुरी स्थित इजरायली दूतावास के पीछे मंगलवार यानी 26 दिसंबर को एक धमाका हुआ। हालांकि इस घटना कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन नए साल को लेकर राजधानी में जिस तरह पुलिस अलर्ट है उसके बीच इस धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो संदिग्ध दबोचे हैं।

    Hero Image
    Israel Embassy Incident: VVIP इलाके में धमाके के पीछे किसका हाथ? जल्द उठेगा पर्दा (फोटो- ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्र चाणक्यपुरी स्थित इजरायली दूतावास के पीछे  मंगलवार यानी 26 दिसंबर को एक धमाका हुआ। हालांकि इस घटना कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन नए साल को लेकर राजधानी में जिस तरह पुलिस अलर्ट है, उसके बीच इस धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार को इजराइल दूतावास के पीछे हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो संदिग्धों को दबोचा है। 

    पुलिस अब अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों संदिग्ध वहां कैसे पहुंचे और उन्होंने कौन सा रास्ता अपनाया। साथ ही पुलिस को इजराइल दूतावास को लिखा एक धमकी भरा पत्र भी मिला है।

    दूतावास मान रहा आतंकी गतिविधि

    इजरायली दूतावास के डिप्टी राजदूत ओहद नकाश कयनार ने बताया कि दूतावास में राजनयिक और कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनकी सुरक्षा टीम जांच में दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रही है। दूतावास के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट को हम एक आतंकी गतिविधि मानकर चल रहे हैं।

    Also Read-

    29 जनवरी, 2021 को भी हुआ था धमाका

    29 जनवरी 2021 को इजरायली दूतावास के पास आइइडी विस्फोट हुआ था। पुलिस ने मौके से कुछ बाल-बियरिंग की बरामदगी की थी, जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था।

    इसके बाद इजरायली दूतावास को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। इजरायल और हमास के बीच जारी लड़ाई के बीच किसी भी अनहोनी से बचने के लिए भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।