घर में चार दिन से सड़ रहा था पत्नी का शव और पति भी गायब, बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई थी पुलिस
दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक महिला का सड़ा-गला शव उसके किराए के घर में मिला। पड़ोसियों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई है और शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस को उसके पति पर हत्या कर फरार होने का शक है जो पेशे से चालक है और पिछले चार दिनों से गायब है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के आनंद पर्वत इलाके में शुक्रवार को एक किराये के मकान से महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में शव तीन से चार दिन पुराना माना जा रहा है। उसका पति फरार है और पुलिस को शक है कि वह पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नेहरू नगर स्थित मकान नंबर 824 की पहली मंजिल पर घटना हुई। मकान मालिक के मुताबिक, करीब पांच महीने पहले एक दंपती ने यह मकान किराए पर लिया था।
घटना वाले दिन जब घर से तेज दुर्गंध आने लगी और दरवाजा अंदर से बंद मिला तो लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को ज्योति का शव गली-सड़ी अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला।
क्राइम टीम ने मौके का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए और तस्वीरें लीं। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति का पति, जो पेशे से चालक है, पिछले चार दिनों से घर से गायब है। आशंका जताई जा रही है कि उसने पत्नी की हत्या कर फरार हो गया।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने पति की तलाश तेज कर दी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।