Delhi: प्रसार भारती में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी, करीब 300 लोगों को बनाया शिकार; आरोपित गिरफ्तार
प्रसार भारती में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को दिल्ली पुलिस की EOW ने गिरफ्तार किया है। करीब 300 पीड़ितों से पैसे लेने के बाद कथित तौर पर आरोपित पंकज गुप्ता भाग गया और अपना फोन बंद कर दिया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रसार भारती में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले जालसाज को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने प्रसार भारती के नाम से नकली ईमेल आइडी बनाकर ठगी को अंजाम दिया। आरोपित ने 300 से अधिक लोगों से तीन तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
PB सचिवालय में पुस्तकों के आपूर्तिकर्ता थे
पूछताछ में पता चला है कि आरोपित और उसके पिता प्रसार भारती सचिवालय में पुस्तकों के आपूर्तिकर्ता थे। इस वजह से आरोपित को प्रसार भारती के कामकाज को जानकारी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी साल जनवरी में बलजीत नगर के सरफराज अहमद और अन्य तीन पीड़ितों ने ईओडब्ल्यू में पंकज गुप्ता के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर ठगी करने की शिकायत की।
नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
पीड़ितों ने बताया कि उन्हें प्रसार भारती में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पंकज गुप्ता ने ठगी की है। वह उम्मीदवारों के पंजीकरण और आवेदन पत्र भरने के नाम पर करीब तीन सौ लोगों से तीन तीन हजार रुपये लिए और फिर फरार हो गया। आरोपित ने अपना फोन भी बंद कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपित और उसके पिता प्रसार भारती सचिवालय में पुस्तकों के आपूर्तिकर्ता थे।
ऐसे में आरोपित को प्रसार भारती के कामकाज को जानकारी थी। उसने पीड़ित का विश्वास हासिल करने के लिए प्रसार भारती के नाम, लोगों और ईमेल का इस्तेमाल किया। आरोपित प्रसार भारती के नाम से नकली ईमेल आइडी बनाई और इन फर्जी ईमेलों के स्क्रीनशाट को शिकायतकर्ताओं के साथ साझा किया ताकि उनका विश्वास जीता जा सके।
पेटीएम, गूगल पे और फाेप पे पर लिए पैसे
पुलिस ने आरोपित के बैंक खाते की जानकारी हासिल की। पता चला कि आरोपित ने पीड़ितों से पेटीएम, गूगल पे, फोन पे के माध्यम से भुगतान प्राप्त किया। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने 19 अप्रैल को आरोपित कमला नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।