Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blind Murder Case: 3 साल पुराने हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, फिरोज की हत्या करने वाला यूसुफ गिरफ्तार

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 08:15 AM (IST)

    Delhi News इस मामले में पूर्वी दिल्ली के कांती नगर का रहने वाला यूसुफ संदिग्ध पाया गया। जांच में पता चला कि मृतक के साथ आखिरी बार यूसुफ को साथ देखा गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ शूरू की तो उसने हत्या की बात से इनकार कर दिया था।

    Hero Image
    फिरोज की हत्या करने वाले यूसुफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली पुलिस ने तीन साल पुराने ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) का खुलास कर दिया है। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने एक 24 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। शास्त्री पार्क मेट्रो थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक पूर्वी दिल्ली के कांती नगर का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 नवंबर 2019 को पुलिस को सूचना मिली की सीलमपुर मेट्रो मॉल के एक शराब की दुकान के पास एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक फिरोज के रिश्तेदारों और दोस्तों से बारी-बारी से पूछताछ की।

    संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने की थी पूछताछ

    मामले की जांच में पूर्वी दिल्ली के कांती नगर का रहने वाला यूसुफ संदिग्ध पाया गया। जांच में पता चला कि मृतक के साथ आखिरी बार यूसुफ को साथ देखा गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस का कहना है कि जब भी उससे पूछताछ की गई, उसने हर बार अपने आपको निर्दोष बताया। 

    फॉरेंसिक जांच में हुआ खुलासा

    पुलिस ने आरोपित को 2 अगस्त को फिर पूछताछ के लिए बुलाया। उसने आने से इनकार कर दिया। इधर फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में पता चला कि घटना वाले दिन यूसुफ की फिरोज से कई बार लंबी बातचीत हुई थी। साथ ही आरोपित यूसुफ और फिरोज करीब एक घंटे तक हत्या वाली जगह पर एक साथ थे। हत्या के बाद से ही यूसुफ का फोन स्विच ऑफ था।

    पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। शास्त्री पार्क मेट्रो थाने के एक अधिकारी का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द ही कोर्ट में पेश कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।