Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में PFI के सम्मेलन को लेकर विवाद, पुलिस ने रैली की इजाजत देने से किया इनकार

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 09:41 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस पीएफआई (PFI) के कार्यक्रम को लेकर सतर्क हो गई है। पुलिस ने पीएफआई को रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर एक्शन लिया है। साथ ही पुलिस ने पीएफआई को चेतावनी भी दी है।

    Hero Image
    Delhi News: PFI को बड़ा झटका, दिल्ली पुलिस ने नहीं दी रैली की इजाजत (Photo - ANI)

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले सम्मेलन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच, ताजा मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पीएफआई (PFI) को बड़ा झटका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने शनिवार यानी 30 जुलाई को होने वाली पीएफआई की रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पीएफआई के कार्यक्रम को लेकर विरोध जताया है।

    विश्व हिंदू परिषद ने जताया कार्यक्रम का विरोध

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद की ओर से दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र में PFI द्वारा आयोजित रैली को रोकने का अनुरोध किया गया था। 29 जुलाई को दिल्ली पुलिस को लिखे गए इस पत्र में, विहिप दिल्ली के प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दावा किया कि पीएफआई देशभर में संदिग्ध गतिविधियां चला रहा है और उन्हें दिल्ली में कोई रैली करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

    एक अन्य विहिप नेता विनोद बंसल ने अपने ट्विटर हैंडल पर पत्र को रीट्वीट करते हुए लिखा, "विहिप कभी भी PFI की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अनुमति नहीं देगा। हमने इसे तुरंत रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा है।"

    दिल्ली पुलिस ने पीएफआई को चेतावनी दी है कि अगर कार्यक्रम करने की कोशिश हुई, तो वो आयोजन करने और उसमें शामिल होने वालों पर सख्स कार्रवाई करेगी। पुलिस ने पीएफआई के इस कार्यक्रम के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की शिकायत का संज्ञान लिया है।

    उल्लेखनीय है कि पीएफआई का यह कार्यक्रम दिल्ली के झंडेवालान इलाके की रानी झांसी रोड स्थित अंबेडकर भवन में होने वाला था। पीएफआई ने इस कार्यक्रम का नाम ‘सेव द रिपब्लिक’ दिया था।

    ये भी पढ़ें-

    1 अगस्त से दिल्ली में सरकार फिर से खुद बेचेगी शराब, फैसले पर आई कांग्रेस-भाजपा की प्रतिक्रिया

    अगस्त से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जिनका आप पर पड़ेगा असर