Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के झांसे में आई 3 नाबालिग लड़कियों ने छोड़ा घर, दिल्ली से पहुंच गई मुंबई; बार-बार बदल रही थी लोकेशन

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केएन काटजू मार्ग और समयपुर बादली से अगवा तीन किशोरियों को महाराष्ट्र के नासिक जिले के जलगांव से बरामद किया है। पुलिस को तकनीक के इस्तेमाल और सोशल मीडिया पर निगरानी से सुराग मिला। किशोरियों की उम्र 12 14 और 16 वर्ष है। क्राइम ब्रांच की तलाश के दौरान आरोपित की लोकेशन बार-बार बदल रही थी।

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 08 Jan 2025 10:36 AM (IST)
    Hero Image
    क्राइम ब्रांच की टीम किशोरियों तक पहुंची। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच के मानव तस्करी विरोधी दस्ते ने केएन काटजू मार्ग व समयपुर बादली से अगवा तीन किशोरियों को महाराष्ट्र के नासिक जिले के जलगांव से बरामद कर लिया है। पुलिस को तकनीक के उपयोग और सोशल मीडिया पर निगरानी से सुराग मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सगी बहनें हैं दो किशोरी

    पीड़िताओं का पता लगाने के लिए 45 से अधिक मोबाइल नंबरों के सीडीआर और संदिग्धों के सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की गई। इसके बाद दो दिन तक जलगांव के आसपास के इलाके में छापेमारी करने पर पुलिस को सफलता मिली। किशोरियों की उम्र 12, 14 व 16 वर्ष है।

    क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक की इंस्टाग्राम आईडी पर एक रील दिखाई दी, जिसके बैकग्राउंड में ‘निंभोरा’ (महाराष्ट्र में एक स्थान) लिखा था। पुलिस टीम ने संदिग्ध और दोनों पीड़ितों को ट्रैक किया।

    बार-बार बदल रही थी लोकेशन

    टीम ने संदिग्ध पर नजर रखनी शुरू की तो उसकी लोकेशन बार-बार महाराष्ट्र के मालेगांव, भुसावल और जलगांव में बदल रही थी। क्राइम ब्रांच ने भुसावल पुलिस के सहयोग से जलगांव में एक युवक के घर से दोनों बहनों को बरामद कर लिया।

    पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे इंस्टाग्राम के जरिये उस युवक के संपर्क में आई थीं। उसके बहकावे में आकर दोनों बहनों ने घर छोड़ दिया था। दोनों दो माह तक महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर रहे। पुलिस ने युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    समयपुर बादली से अगवा किशोरी नासिक से बरामद

    उधर, दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच ने एक सितंबर को समयपुर बादली से अगवा किशोरी को नासिक से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोरी को भगा ले जाने वाले एक संदिग्ध को ट्रैक करना शुरू किया। वह नजफगढ़ से बिहार के दरभंगा और वहां से नासिक, महाराष्ट्र पहुंच गया।

    इस दौरान कई मोबाइल नंबरों के सीडीआर का विश्लेषण किया गया। अंतत: पुलिस ने नासिक और कसारा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद पीड़िता को बरामद कर लिया। पीड़िता ने बताया कि युवक उसके घर के पास फैक्ट्री में काम करता था। वह उसे नासिक लेकर चला गया था।

    दो अन्य लड़कियों को यूपी और दिल्ली से किया बरामद

    इससे पहले, क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली से करीब 17 साल की दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है। 19 दिसंबर को जगतपुरी थाने से लापता लड़की को मेरठ से और चार जनवारी को खजूरी खास से लापता दूसरी लड़की को करावल नगर से बरामद किया गया।

    क्राइम ब्रांच के उपायुक्त के मुताबिक, टीम ने पीड़िता के माता-पिता के साथ-साथ अन्य परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने उसे करावल नगर से बरामद किया।

    वहीं, लापता दूसरी नाबालिग लड़की की तलाश में टीम ने लड़की के दादा-दादी और अन्य परिजनों से जानकारी जुटाई। टीम ने महिला पुलिस अधीक्षक पूजा की विशेष सूचना पर पीड़िता को मेरठ से बरामद कर उसके परिवारवालों को सौंप दिया।

    लापता किशोर को दो घंटे में खोजकर परिवार से मिलाया

    उधर, दक्षिणी दिल्ली के साउथ कैंपस थाने की टीम ने लापता किशोर को सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर खोजकर परिवार से मिलाया। पुलिस के मुताबिक पांच जनवरी की शाम किशोर के लापता होने की सूचना मिली। टीम ने आपरेशन मिलाप के तहर दो घंटे में किशोर को सरोजिनी नगर मार्केट के पास से ढूंढ निकाला।