Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: कैंसर की नकली दवाएं बेचकर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, सात आरोपी गिरफ्तार; चार करोड़ की ड्रग्स बरामद

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 07:49 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कैंसर कीमोथेरेपी (Cancer Chemotherapy) की नकली दवाओं का कारोबार करने में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर नकली दवाओं से संबंधित एक और नए माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो दिल्ली के रोहिणी स्थित नामी राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के कर्मचारी शामिल हैं। आरोपी नकली दवाइयां दवा विक्रेताओं व कैंसर के मरीजों को देते थे।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बरामद किए रुपये।

    जागरण संवादाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कैंसर कीमोथेरेपी (Cancer Chemotherapy) की नकली दवाओं का कारोबार करने में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर नकली दवाओं से संबंधित एक और नए माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो दिल्ली के रोहिणी स्थित नामी राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के कर्मचारी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित इस कैंसर अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले कीमोथेरेपी में इस्तेमाल इंजेक्शनों की खाली शीशियां प्राप्त कर उसमें एंटी फंगल दवा भरकर दिल्ली, हरियाणा व बिहार समेत अन्य राज्यों के दवा विक्रेताओं व कैंसर के मरीजों से सीधे संपर्क कर उन्हें सस्ती कीमत में दवा मुहैया करने का झांसा देकर बेच देते थे।

    विदेशी मरीजों को बनाते थे शिकार

    ये लोग खासतौर पर नेपाल व अफ्रीकी देशों से कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली आने वाले मरीजों को शिकार बनाते थे। कीमोथेरेपी की दवाईयां बहुत हार्ड होती हैं, जिसके इस्तेमाल से बाल भी झड़ जाते हैं। ये दवाई बहुत महंगी आती हैं, लेकिन आरोपितों द्वारा बेची जाने वाली नकली दवाओं में कोई भी ऐसा साल्ट नहीं होता है, जो स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल पाए।

    मरीजों के जीवन से खिलवाड़

    गिरफ्तार आरोपित बिना किसी सक्रिय घटक के नकली दवाएं उपलब्ध कराकर झूठी उम्मीदें बेचता था और मरीजों के बहुमूल्य जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा था। नकली दवाइयां दिल्ली के मोती नगर में बनाई जाती थी। आरोपितों की निशानदेही पर सात अंतरराष्ट्रीय व दो भारतीय ब्रांडों की चार करोड़ रुपये मूल्य की नकली कैंसर की दवाएं बरामद की गई हैं।

    ये हैं आरोपी

    विशेष आयुक्त, अपराध शाखा, शालिनी सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम विफिल जैन, सूरज शत, नीरज चौहान, परवेज कोमल तिवारी, अभिनय कोहली व तुषार चौहान है। इनमें नीरज चौहान, गुरुग्राम व बाकी सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।

    बरामद हुए ये सामान

    इनकी निशानदेही पर चार ब्रांडों के 140 भरे हुए इंजेक्शन यानी शीशियां जिनकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये हैं। अवैध कारोबार से अर्जित नकदी में 50 हजार भारतीय व 18,000 अमेरिकी डॉलर, तीन कैप सीलिंग मशीनें, एक हीट गन मशीन व 197 खाली शीशियां, पैकेजिंग सामग्री, नोट गिनने की मशीन और मशीनरी उपकरण जब्त किए गए।