Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: ड्रग तस्करी के मामले दोगुने, शराब तस्करी में हुई इतनी बढ़ोतरी; चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

    दिल्ली पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए इस साल धरपकड़ तेज कर दी है। तीन महीनों में शस्त्र अधिनियम के तहत 1049 अपराधी गिरफ्तार हुए मादक पदार्थ तस्करी के मामले दोगुने और शराब तस्करी में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गश्त बढ़ने से चोरी की वारदातों में कमी आई है दिल्ली पुलिस का यह प्रयोग धीरे-धीरे रंग दिखा रहा है।

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 20 Apr 2025 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    ड्रग्स तस्करी के मामले दोगुने हुए, शराब तस्करी में 80 प्रतिशत की वृद्धि

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस साल की शुरुआत से ही अपनी धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस का मानना ​​है कि एक बार अपराधी व भगोड़े पकड़े जाने पर आपराधिक घटनाओं में स्वत: कमी आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस का यह प्रयोग धीरे-धीरे रंग दिखा रहा है। दिल्ली पुलिस द्वारा तीन माह के जारी कुछ अपराधों के तुलनात्मक आंकड़ों पर गौर करें तो पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की नीयत से सड़कों पर घूम रहे अपराधियों को बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया है।

    1049 अपराधी को गिरफ्तार

    इस साल एक जनवरी से 31 मार्च तक यानी तीन माह में दिल्ली पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 1049 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो पिछले साल के आंकड़ों से अधिक है। इस साल मादक पदार्थ तस्करी के मामले लगभग दोगुने हो गए हैं, जबकि शराब तस्करी के मामलों में भी 80 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

    पिछले तीन महीने में 2496 शराब तस्कर और 544 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि गृह मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के लिए ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है, जिसके चलते हर दिन ड्रग तस्कर पकड़े जा रहे हैं।

    असामाजिक तत्वों को जब जुआ खेलने की लत लग जाती है तो वे धीरे-धीरे अपराध की राह पर बढ़ जाते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने इस साल जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

    1018 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    पिछले तीन महीनों में जुआ खेलने और दूसरों को जुआ खेलने के आरोप में 1018 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के निर्देश पर सभी जिलों में रात के समय भी गश्त बढ़ा दी गई है। सभी थानों को अपने-अपने इलाकों में सड़कों पर पुलिस की चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

    यही वजह है कि इस साल चोरी की वारदातों में कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा घरों में चोरी और वाहन चोरी की वारदातों में भी कमी दर्ज की गई है।

       अपराध  2023  2024  2025
      आर्म्स एक्ट  801  957  1049
      शराब तस्करी  1427  1382  2496
      एनडीपीएस एक्ट  244  257  544
      जुआ  776  677  1018
      चोरी  1731  2017  1725
      घरों में चोरी   4974  3644  3578
      वाहन चोरी  9288  9080  9070
      अन्य चोरी  40900  24226  27066

    (सभी आंकड़े 1 जनवरी से 31 मार्च तक के तीन वर्षों के तुलनात्मक आंकड़े हैं)