Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी की हत्या मामले में उलझन में दिल्ली पुलिस, क्या गलती से बदमाशों का निशाना बने सुनील जैन?

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:07 AM (IST)

    बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस नए एंगल की जांच कर रही है। कारोबारी की किसी से रंजिश नहीं थी और न ही बदमाशों ने उनसे कोई रंगदारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस कारोबारी की हत्या मामले में नए एंगल की जांच कर रही है।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। विश्वास नगर में दिनदहाड़े बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ वारदात के एक दिन बाद भी खाली हैं। सीसीटीवी कैमरों से साफ हो चुका है कि हत्या कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के खास गुर्गे व मकोका के केस में वांछित मुकेश उर्फ सचिन उर्फ गोलू ने अपने साथी के साथ की थी। हत्या क्यों की गई, यह पुलिस के लिए पहेली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर हाशिम की पत्नी से स्पेशल सेल ने की है पूछताछ

    पुलिस इस उलझन में है कि कारोबारी की किसी से रंजिश नहीं थी, न ही बदमाशों ने उनसे कोई रंगदारी मांगी तो उनकी हत्या क्यों कर दी। यह भी पता नहीं लगा पाई है कि सुपारी देकर तो किसी ने कारोबारी की हत्या करवाई है। मामले में स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की टीम भी सक्रिय हो गई हैं। उधर, हाशिम की दूसरी पत्नी जोया से सेल की टीम ने पूछताछ कर उसके मोबाइल की पड़ताल की।

    दो पहलू पर काम कर रही पुलिस

    टीम ने यह जानने की कोशिश की जेल में बैठकर हाशिम मोबाइल के जरिये अपनी पत्नी के संपर्क में है या नहीं। उसकी पत्नी गिरोह के कौन-कौन से बदमाशों के संपर्क में है। कुछ घंटे पूछताछ कर सेल ने जोया को छोड़ दिया।

    शनिवार को वारदात के वक्त स्कूटी चला रहे कारोबारी के दोस्त सुमित जैन को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। उससे लगातर पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई ठोस बात सामने नहीं आई है। सूत्रों का कहना है पुलिस दो पहलू पर काम कर रही है। पहला पुलिस इसे दीवाली पर हुई फाइनेंसर की हत्या से जोड़ कर देख रही है।

    70 हजार के लेनदेन में हुई थी आकाश की हत्या

    दीवाली की रात बिहारी कॉलोनी में घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे फाइनेंसर आकाश शर्मा व इसके नाबालिग भतीजे की बाबा के गुर्गे सोनू मटका ने हत्या की थी। सोनू के साथ आकाश का एक नाबालिग रिश्तेदार साथ था, जिसे पुलिस ने वारदात के अगले दिन पकड़ लिया था।

    पुलिस ने दावा किया था नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि 70 हजार रुपये के लेनदेन में उसने आकाश की हत्या करवाई थी, लेकिन यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है। इस मामले में शूटर सोनू मटका वांछित है।

    बदमाशों ने पूछा था विराट कौन है?

    नाबालिग के पिता का नाम विराट है। हिरासत में लिए गए सुमित ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को बर्तन कारोबारी की हत्या करने आए दोनों बदमाशों ने पहले उनसे पूछा था कि विराट कौन है।

    कारोबारी ने इनकार किया और जैसे ही अपना नाम बताया उन्हें टारगेट करके बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। हत्यारोपित मुकेश दीवाली की रात मारे गए आकाश का बहुत अच्छा दोस्त था। आकाश ने कई बार गोलू को फरारी भी कटवाई है। आकाश का बड़ा भाई योगेश उर्फ योगी जिस पर कई मुकदमे दर्ज है।

    सूत्रों का दावा है आकाश की हत्या होने के कुछ ही दिनों के बाद दुबई में एक बड़े बुकी के पास रह रहा है। सुनील और विराट एक दूसरे को जानते थे। आकाश व इसके भतीजे की हत्या को पुलिस कारोबारी की हत्या से भी जोड़कर देख रही है, क्योंकि दोनों वारदात में एक ही गिरोह के बदमाश है। ऐसा भी लग रहा है बदमाश विराट को मारने आए थे, लेकिन पहचान न होने पर कारोबारी की हत्या कर दी।

    स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास दबोचा था घोषित बदमाश

    आनंद विहार थाना पुलिस ने सुनील की हत्या से तीन दिन पहले सीमापुरी थाने के घोषित बदमाश जावेद को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया था। जावेद पर नाबालिगों से जबरन जिस्मफिरोशी करवाने, हत्या के प्रयास समेत 10 से अधिक केस हैं।

    उसे यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास से पकड़ा है। इसी कॉम्प्लेक्स में सुनील जैन अपने दोस्तों के साथ सैर करने के लिए आते थे। यह भी शक है, हो सकता है जावेद रेकी कर रहा हो।