Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day 2023: हाई अलर्ट पर दिल्ली, होटल और गेस्ट हाउस में पुलिस की जांच; लाल किले की सुरक्षा चाक चौबंद

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 06:16 PM (IST)

    Republic Day Security Arrangements गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। किसी अनहोनी को देखते हुए भी पुलिस ने संवेदनशील और सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि तेज कर दी है।

    Hero Image
    दिल्ली में हाई अलर्ट, होटल और गेस्ट हाउस जाकर पुलिस ने की जांच; लाल किले की बढ़ाई सुरक्षा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। राष्ट्रीय पर्व होने के चलते सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ जाती है। दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। किसी अनहोनी को देखते हुए भी पुलिस ने संवेदनशील और सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को दिल्ली पुलिस ने होटल्स, गेस्ट हाउस और सिनेमा हॉल में जाकर जांच-पड़ताल की। यहां रह रहे लोगों से पूछताछ की। बड़े बाजारों में भी सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।

    बॉडी कैमरे से भी रखी जा रही नजर

    उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर चेकिंग और पैट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए बॉडी कैमरा का भी इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही लाल किले की सुरक्षा बढ़ा दी है। परेड रूट के 3 किमी तक हमने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

    ये भी पढ़ें- Delhi Republic Day: पैरा-ग्लाइडर, ड्रोन और हॉट एयर बलून सहित कई गतिविधियों पर रोक, पुलिस ने पैट्रोलिंग की तेज

    पैट्रोलिंग और चेकिंग जारी

    पुलिस ने बताया कि किराएदारों और घरले सहायकों का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही होटल्स, गेस्ट हाउसों और 'धर्मशालाओं' में औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई संदिग्ध या असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से जगह पर कब्जा नहीं किया है। संवेदनशील जगहों पर पैट्रोलिंग जारी है। पुलिस ने कहा कि मॉल, बाजारों, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों और बस टर्मिनस पर चेकिंग तेज कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

    ये भी पढ़ें- Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, इसके लिए सैनिक करते हैं सैकड़ों घंटे प्रयास