Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 रुपये देकर नाबालिग से करवाते थे बाइक चोरी, पुलिस की गिरफ्त में आए तीन शातिर, मास्‍टर चाबी बरामद

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    दिल्ली के तिमारपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें एक स्कूटी और एक मास्टर चाबी बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग को वाहन चोरी के लिए दो हजार रुपये मिलते थे।

    Hero Image
    नाबालिग से दो हजार रुपये देकर चोरी करवाते थे मोटरसाइकिल, तीन पकड़े

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तिमारपुर थाना पुलिस की टीम ने दो पहिया वाहन चाेरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपितों को पकड़ा है। आरोपित नाबालिग से वाहन चोरी करवाते थे और उसे हर गाड़ी के लिए दो हजार रुपये देते थे। उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक मास्टर चाबी बरामद हुई है। आरोपितों की पहचान मुस्तफाबाद के जुनैद और सुहैल उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से विभिन्न थानों में दर्ज वाहन चोरी के चार मामले सुलझाने का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटरसाइकिल चुराते हुए फुटेज में दिखे

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 12 और 18 जुलाई को तिमारपुर थाने में सिग्नेचर ब्रिज के नीचे से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए लगभग 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दोनों मामलों में, एक लड़का सिग्नेचर ब्रिज के पास चुंग बस्ती इलाके से मोटरसाइकिल चुराते हुए फुटेज में दिखाई दिया।

    जाल बिछाते हुए पकड़ लिया

    सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध लड़के की स्पष्ट तस्वीरें निकाल मुखबिरों को तैनात किया। 19 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि लड़का चुंग बस्ती, तिमारपुर में एक और वाहन चोरी करने आएगा। टीम ने सूचना वाले स्थान पर जाल बिछाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मास्टर चाबी बरामद हुई।

    निशानदेही पर सह आरोपित गिरफ्तार

    पूछताछ में उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले जुनैद और सुहैल ने उसे वाहनों की चोरी करके आसानी से पैसा कमाने का लालच दिया और उसे प्रत्येक दोपहिया वाहन की चोरी के लिए दो हजार रुपये देते थे। उसकी निशानदेही पर सह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की गई।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के गेस्ट हाउस में एएसआई ने फांसी लगाकर दी जान, हाल ही में सिटी थाने में हुआ था तबादला