Delhi News: क्राइम करने के लिए नाबालिगों को किराए पर देता था गाड़ियां, 3 नाबालिग सहित चार दबोचे गए
दिल्ली पुलिस ने झपटमारी और वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना फैसल अहमद और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 16 महंगे मोबाइल फोन पांच चोरी की स्कूटियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 16 मामले सुलझाने का दावा किया है। फैसल नाबालिगों को शामिल कर वारदातों को अंजाम देता था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्लीl मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने झपटमारी और वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन नाबालिग सहित चार आरोपितों को पकड़ा है। इनकी पहचान गिरोह के सरगना बल्लीमारान के फैसल अहमद और तीन नाबालिग के रूप में हुई है।
इन चारों के कब्जे से 16 महंगे मोबाइल फोन, पांच चोरी की स्कूटियां और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरोह का सरगना फैसल नाबालिगों को शामिल कर चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता था।
वह चोरी के दोपहिया वाहनों को एक हजार प्रति वाहन के किराये पर नाबालिगाें को देता था और मीना बाजार में हर रविवार को चोरी किए गए मोबाइल फोन बेचता था। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज झपटमारी व वाहन चोरी के 16 मामले सुलझाने का दावा किया है।
16 चोरी के महंगे मोबाइल फोन बरामद
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 15 जुलाई को स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि चार संदिग्ध शिवाजी पार्क स्थित मिंटो रोड बस टर्मिनल के पास चोरी के मोबाइल बेचने आने वाले हैं।
एसीपी आपरेशन सुरेश खुंगा और इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने मिंटो रोड टर्मिनल के पास जाल बिछाया। सुबह करीब दस बजे दो स्कूटियों पर सवार चार युवक वहां पहुंचे, जिन्हें पहचान कर टीम ने घेर लिया।
पूछताछ में स्कूटी चलाने वाले की पहचान नाबालिग और पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान फैसल के रूप में हुई। स्कूटी के नंबर की जांच करने पर वह थाना बाड़ा हिंदू राव क्षेत्र से चोरी की पाई गई। फैसल की तलाशी लेने पर उसके पास से 16 चोरी के महंगे मोबाइल फोन भी बरामद हुए। वहीं दूसरी स्कूटी पर सवार दोनों नाबालिगों से मिली स्कूटी दरियागंज थाने से चोरी की गई थी।
फैसल ने पूछताछ में बताया कि उसने और स्कूटियां और एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थीं, जिन्हें बेचने की फिराक में वह छिपाकर रखे हुए था। उसकी निशानदेही पर दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
आरोपित फैसल ने बताया कि वह पिछले 3-4 महीनों में कई झपटमारी, चोरी और वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उसने जानबूझकर नाबालिगों को साथ मिलाया ताकि उनकी उम्र का लाभ लेकर गिरफ्तारी से बच सके। पुलिस अब आगे इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी के सामान की बिक्री के नेटवर्क की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।