Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 6 नाबालिगों सहित 16 वाहन चोरों को पकड़ा, 10 बाइक और 12 स्कूटी बरामद

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:37 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने उत्तरी जिले में वाहन चोरी के खिलाफ एक विशेष अभियान में 6 नाबालिगों सहित 16 चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें और 12 स्कूटी बरामद की गईं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी के वाहनों का इस्तेमाल झपटमारी और डकैती जैसे अपराधों में करते थे। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने 22 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आराेपित व बरामद चोरी के वाहन। सौजन्य दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले में वाहन चोरी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश डालते हुए छह नाबालिगों सहित 16 वाहन चोरों को पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके कब्जे से चोरी की दस मोटरसाइकिल और 12 स्कूटी बरामद की गईं। चोरी के वाहन इन आरोपितों द्वारा झपटमारी और अन्य आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल किए जाते थे। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में पुलिस ने वाहन चोरी व झपटमारी के 22 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, अभियान के तहत सभी थानों को नियमित गश्त, विषम समय में जांच और टीमों की तैनाती के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान उत्तरी जिले की वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने गंदा नाला, शास्त्री नगर के पास पिकेट ड्यूटी के दौरान चार आरोपितों राम तिवारी, अजय उर्फ टिंकू, रवि उर्फ रविंदर और जसपाल को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा।

    पूछताछ में पता चला कि उनका गिरोह इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास सक्रिय है। छापामारी कर छह और नाबालिग आरोपितों को पकड़ा गया और नौ अतिरिक्त वाहन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना राम तिवारी है, जो नाबालिगों को चोरी के लिए इस्तेमाल करता था और प्रति वाहन दो हजार रुपये देता था।

    इसी तरह, थाना कश्मीरी गेट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुणाल शर्मा को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोचा। उसकी निशानदेही पर दो और वाहन मिले। कुणाल पहले से घोषित अपराधी है। वहीं, गश्त के दौरान मोहम्मद आसिफ को चोरी की स्कूटी समेत पकड़ा गया।

    बुराड़ी थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल पार्किंग से दो मोटरसाइकिल चोरी होने पर गठित टीम ने सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से आरोपित अंकुश और सूरज को गिरफ्तार किया। सदर बाजार में चोरी हुई स्कूटी के मामले में नदीम को और तिमारपुर में रायल एनफील्ड चोरी होने पर नीरज को गिरफ्तार किया गया। नीरज की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल सोनीपत से बरामद हुई।

    पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए सभी आरोपित नशे के आदी हैं और चोरी के वाहनों का इस्तेमाल झपटमारी व डकैती जैसे अपराधों में करते थे।

    comedy show banner
    comedy show banner