झपटमारों को 1000 रुपये प्रतिदिन किराए पर बाइक देता था सरगना, नाबालिग सहित तीन शातिर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने झपटमारी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें एक नाबालिग समेत तीन लोग शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की स्कूटी मोटरसाइकिल और एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरोह का सरगना विवेक चोरी के वाहनों को किराए पर देता था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी के दो पहिया वाहन पर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नाबालिग सहित तीन बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से तीन चोरी की स्कूटी, दो मोटरसाइकिल और झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान गिरोह के सरगना सुल्तानपुरी के विवेक उर्फ सनी, नावल्टी सिनेमा के समीर उर्फ टाटा और नाबालिग के रूप में हुई है। सरगना झपटमारों को चोरी के वाहन एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर देता था। वहीं आरोपित समीर पहले भी दस से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
मिंटो रोड बस टर्मिनल के पास बिछाया जाल
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, दो अगस्त की रात लगभग 11 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश शिवाजी पार्क के पास, मिंटो रोड बस स्टैंड पर झपटे हुए मोबाइल फोन बेचने आने वाले हैं।
वे आशु नाम के एक व्यक्ति को एक चोरी की स्कूटी भी देने वाले थे, जो अपने साथियों को ऐसे चोरी के वाहनों का उपयोग करके विभिन्न स्थानों पर झपटमारी और चोरी करने के लिए तैनात करता है। मुखबिरों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने मिंटो रोड बस टर्मिनल के पास जाल बिछाया।
कुछ देर बाद, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर से दो मोटरसाइकिलों पर तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए और उन्हें पकड़ लिया गया। जांच करने पर एक मोटरसाइकिल राजौरी गार्डन और दूसरी पटेल नगर क्षेत्र से चोरी की पाई गई। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पूछताछ में सरगना विवेक ने बताया कि उन्होंने बेचने के इरादे से जाकिर हुसैन कॉलेज के पास तीन और चोरी की स्कूटी खड़ी की हुई हैं। जिसके बाद टीम ने तीनों स्कूटियां बरामद कीं।
आगे की पूछताछ में उन्होंने बताया कि विवेक और उसका नाबालिग सहयोगी पिछले 3-4 महीनों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में झपटमारी और वाहन चोरी कर रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।