Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करों ने अजीबोगरीब तरीके से छिपा रखी थीं हजारों शराब की बोतलें, पुलिस ने पकड़ा तो रह गए दंग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:42 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 7500 क्वार्टर और 420 बोतलें बरामद की हैं। आरोपी शराब को पशु आहार के बैग में छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया है और आपूर्तिकर्ता संदीप की तलाश जारी है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बुराड़ी थाने की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 7,500 क्वार्टर और 420 बोतलें बरामद की गई हैं। अवैध शराब के कार्टन पशु आहार के प्लास्टिक बैग में छिपाकर लाए जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल किए गए टेंपो को भी जब्त कर लिया है। आरोपी की पहचान बुलंदशहर, यूपी निवासी गुलवीर सिंह उर्फ ​​गुड्डू उर्फ ​​नवीन के रूप में हुई है।

    पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के अनुसार, 8 सितंबर को हेड कांस्टेबल अमर सिंह, मुकेश नैन और आशुतोष इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिरों से भारी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की गुप्त सूचना मिली।

    सूचना पर टीम ने बुराड़ी के आरसीसी रोड स्थित पिलर संख्या 349 के पास जाल बिछाया। सुबह करीब 10:30 बजे मुकुंदपुर की ओर से आ रहे एक टेम्पो को रोका गया और उसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैलियों में हरियाणा में बिक्री के लिए रखी गई कुल 185 पेटी (कुल 7,500 क्वार्टर बोतल और 420 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई।

    पूछताछ के दौरान, आरोपी चालक ने बताया कि टीकरी गाँव के संदीप नामक व्यक्ति ने उसे जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर अवैध शराब की तस्करी के लिए राजी किया था। उसके निर्देश पर उसने सोनीपत के राई से अवैध शराब का स्टॉक खरीदा और उसे यह स्टॉक स्थानीय इलाकों में शराब तस्करों तक पहुँचाना था।

    उसकी सूचना पर, मुख्य सप्लायर संदीप के सभी संभावित ठिकानों पर कई बार छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार मिला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।