Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस का पहाड़गंज में शराब तस्करों पर शिकंजा, तीन गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:23 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 150 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद की हैं जो हरियाणा में बिकने वाली थीं। गिरफ्तार किए गए लोग फरीदाबाद और किशनगंज के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    पुलिस ने पहाड़गंज में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पहाड़गंज थाने की टीम ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार रात अलग-अलग होटलों और रेस्टोरेंट में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 150 से ज़्यादा शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। ज़ब्त की गई शराब में सिर्फ़ हरियाणा में बिकने वाली बीयर, व्हिस्की और कैन शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़गंज थाने की टीम ने इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान, पहले मामले में फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी शाहनवाज़ को पकड़ा गया।

    उसके पास से 14 बोतल बीयर, 10 कैन और 8 बोतल व्हिस्की बरामद की गई। दूसरे मामले में, बिहार के किशनगंज निवासी मोहम्मद रिहान आलम को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 41 बीयर और 10 बोतल व्हिस्की बरामद की गई।

    तीसरी छापेमारी में इसी ज़िले के संजय आलम को पकड़ा गया, जिसके पास से 23 बीयर, 37 कैन और 9 बोतल व्हिस्की बरामद की गई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और अवैध शराब के धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    comedy show banner