यूपी के मेरठ से दो फर्जी बाबा गिरफ्तार, घर में बुरा साया का डर दिखाकर लोगों से करते थे ठगी
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घर में बुरा साया बताकर लोगों से ठगी करते थे। जालसाजों ने एक महिला से 37 हजार रुपये ठगे। आरोपितों ने खुद को बाबा बताकर महिला को डराया और अनुष्ठानों के नाम पर पैसे ऐंठे। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है और अन्य जालसाजों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक ऐसे ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो घर में बुरा साया का डर दिखाकर लोगों से ठगी करते थे। हाल ही में जालसाजों ने घर में बुरा साया दूर करने के नाम पर एक महिला से 37 हजार रुपये की ठगी की थी।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान यूपी मेरठ के मोहम्मद नजीर और मोहम्मद राजा खान के रूप में हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य जालसाजों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, पटेल नगर निवासी एक गृहिणी ने 21 मई साइबर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हाेंने बताया कि आरोपितों ने खुद को बाबा बताकर महिला की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करने का दावा किया।
उन्होंने पीड़िता को डराया कि तुम्हारे घर में बुरा साया है और अनुष्ठानों के नाम पर धीरे-धीरे 37 रुपये ऐंठ लिए। जब महिला ने और पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपितों ने उन्हें धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और साइबर थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप पंवार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने कॉल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजैक्शन और डिजिटल ट्रेस का विश्लेषण कर आरोपितों का पता लगाया।
24 जुलाई को यूपी के मेरठ स्थित लिसाड़ी रोड, जफर गार्डन से दोनों फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने फर्जी इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल बनाकर खुद को शक्तिशाली बाबा के रूप में प्रचारित किया। वह घरों में बुरा साया दूर करने के नाम लोगों को डराते थे और पैसे एंठते थे। जब पीड़ित पैसे नहीं देते थे तो उन्हें धमकाते भी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।