Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में कार चोरी गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 31 May 2025 02:10 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महंगी कारें चुराकर उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर बेचता था। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर चोरी की आठ कारें बरामद की हैं। यह गिरोह कारों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें बेचता था। आरोपी मेन श्याम पार्क साहिबाबाद का रहने वाला है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से महंगी कारें चोरी कर उन्हें कार 24 ऑनलाइन पोर्टल पर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

    उसकी निशानदेही पर आठ महंगी कारें, फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आरसी और डुप्लीकेट रिमोट चाबी बरामद की गई। आरोपी चोरी की कारों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी नामों से बैंक खाते खुलवाते, इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर चोरी की कारों को कार 24 के जरिए बेच देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी अपूर्व गुप्ता के मुताबिक, गिरफ्तार वाहन चोर का नाम राकेश पटेल है। वह मेन श्याम पार्क, साहिबाबाद का रहने वाला है।