दिल्ली में कार चोरी गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महंगी कारें चुराकर उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर बेचता था। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर चोरी की आठ कारें बरामद की हैं। यह गिरोह कारों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें बेचता था। आरोपी मेन श्याम पार्क साहिबाबाद का रहने वाला है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से महंगी कारें चोरी कर उन्हें कार 24 ऑनलाइन पोर्टल पर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
उसकी निशानदेही पर आठ महंगी कारें, फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आरसी और डुप्लीकेट रिमोट चाबी बरामद की गई। आरोपी चोरी की कारों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी नामों से बैंक खाते खुलवाते, इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर चोरी की कारों को कार 24 के जरिए बेच देते थे।
डीसीपी अपूर्व गुप्ता के मुताबिक, गिरफ्तार वाहन चोर का नाम राकेश पटेल है। वह मेन श्याम पार्क, साहिबाबाद का रहने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।