दिल्ली में कार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार; क्राइम में इस्तेमाल की गई कार बरामद
दिल्ली पुलिस ने रूप नगर इलाके में कार चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों जावेद और अभिमन्यु को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की चार कारें बरामद की हैं। ये गिरोह दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियां चुराकर मायापुरी में उनके स्पेयर पार्ट्स बेचता था। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले की रूप नगर थाना पुलिस की टीम ने कार चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों की गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की चार कारें और अपराध में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की गई है।
इसके अलावा वाहन चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण और दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। आरोपितों की पहचान अलीपुर के जावेद और अभिमन्यु उर्फ मन्नू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज वाहन चोरी के चार मामले सुलझाने का दावा किया है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 13 जुलाई को रूप नगर थाने में मारुति सुजुकी सियाज के चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज हुई थी। टीम ने शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।
लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच और ट्रैकिंग के बाद, चोरी की कार केशव नगर, बुराड़ी में खड़ी मिली। टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर दो आरोपितों जावेद और अभिमन्यु को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनकी निशानदेही पर तीन और कारें और अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर जब्त कर ली गईं। उनकी निशानदेही पर कार की डुप्लीकेट रिमोट चाबियां बनाने में इस्तेमाल होने वाला एक उपकरण और 25 डुप्लीकेट रिमोट कार की चाबियां बरामद की।
पूछताछ के दौरान, आरोपितों ने बताया कि वह एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे। व अन्य सदस्यों के साथ एक गिरोह के रूप में काम करते थे। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियां चुराईं और उन्हें गिरोह के दूसरे सदस्यों को बेच दी। दूसरे साथी चोरी की कारों के स्पेयर पार्ट्स दिल्ली के मायापुरी कार मार्केट में बेचते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।