दिल्ली से कार चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा
पूर्वी दिल्ली में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें अशरफ सुल्तान और इरशाद उर्फ बाबा शामिल हैं। उनके पास से चोरी की पांच कारें एक देसी पिस्टल और अन्य सामान बरामद हुआ है जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। पूछताछ में पता चला कि वे नकली चाबियों से कारें चुराकर दूसरे राज्यों में बेचते थे।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें संगम विहार निवासी अशरफ सुल्तान और छत्तीसगढ़ बिलासपुर निवासी इरशाद उर्फ बाबा शामिल है। इसके कब्जे से चोरी की गई पांच कारें, देसी पिस्टल, कारतूस, कारों की नकली चाबियां और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई हैं।
पुलिस का दावा है कि बरामद की गई कारों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित अशरफ हाल में जेल से बाहर आया है और उस पर पूर्व में 16 मामले हैं। दूसरा आरोपित इरशाद का बिलासपुर में सर्विस स्टेशन है और वह चोरी के वाहनों को खरीद कर बेचता है।
महंगी कारों को बनाते थे निशाना
पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि मोटी कमाई के लिए वह वाहन चोरी करते थे। महंगी कारें उनके निशाने पर होती थीं। वह नकली चाबी की मदद से कार चोरी करते थे। उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मेरठ, कोलकाता, बिलासपुर के साथ राजस्थान के विभिन्न शहरों मे बेचते थे।
पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि एएटीएस को सूचना मिली थी कि वाहन चोरी की वारदात में आरोपित अशरफ के बारे में सूचना मिली थी। इस पर एसीपी आपरेशंस पवन कुमार के निर्देशन और एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन यादव के नेतृत्व में टीम ने काम शुरू किया।
गाजीपुर नाला रोड से कार में आरोपित को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से देसी पिस्टल बरामद हुई। इस कार की जांच की गई जो पता चला कि यह राजा पार्क थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि वह चोरी के वाहन बिलासपुर में इरशाद को बेचता है। वहां से पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।