Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 से ज्यादा मामलों में शामिल...40 किमी तक पुलिस ने लगाया पहरा, आरोपी को दबोचते ही खुला गहरा राज

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 25 Mar 2025 05:45 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के छह महंगे मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लाल बाबू और अजहरुद्दीन उर्फ लेफ्टी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से झपटमारी और चोरी के 19 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

    Hero Image
    37 से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है आरोपी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के छह महंगे मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

    आरोपी की पहचान की गई

    गिरफ्तार आरोपी की पहचान बवाना निवासी लाल बाबू के रूप में हुई है, जो झपटमारी, वाहन चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के 37 से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है और बवाना थाने का बीसी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा दूसरे आरोपी की पहचान वजीराबाद निवासी अजहरुद्दीन उर्फ ​​लेफ्टी के रूप में हुई है, जो पहले कश्मीरी गेट थाने में चोरी के एक मामले में शामिल रहा है। दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने झपटमारी और चोरी के 19 मामले सुलझाने का दावा किया है।

    डिप्टी कमिश्नर एम हर्षवर्धन के अनुसार, 16 मार्च को अजमल खां रोड से मोबाइल फोन छीनने के संबंध में डीबीजी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

    40 किलोमीटर तक छानबीन कर आरोपी को दबोचा

    इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में टीम ने कई सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाला और करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कई इलाकों में संदिग्धों की गतिविधियों का पता लगाया।

    21 मार्च को टीम ने गाजियाबाद लोनी के कासिम विहार से लाल बाबू को गिरफ्तार किया और बाद में उसके साथी अजहरुद्दीन को वजीराबाद से पकड़ा।

    उनके कब्जे से छह महंगे छीने गए मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल की गई एक सफेद केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल बरामद की गई। उनकी सूचना पर अलाउद्दीन को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में तैनात 28 IPS अधिकारियों का तबादला, बजट खत्म होने के बाद उपराज्यपाल का बड़ा फैसला

    comedy show banner