Delhi Encounter: मुठभेड़ में नंदू गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, गैंगस्टर के भांजे की हत्या में थे शामिल
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेरी इलाके में मुठभेड़ के बाद नंदू गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल थे। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों विजय और सोमवीर के पैर में गोली लगी है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेरी इलाके में मुठभेड़ के बाद नंदू गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि दोनों बदमाश गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल थे। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के नाम विजय और सोमवीर है।
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। हाल ही में जेल में बंद गैंगस्टर मनजीत के भांजे दीपक की हत्या कर दी गई थी, जिसमें नंदू गैंग का हाथ सामने आया था। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।