Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: चोरी के 30 से अधिक मामलों में शामिल ठक-ठक गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

    By rais rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:16 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान शोएब कुरैशी और उमरदराज के रूप में हुई है। उनके पास से चोरी का मोबाइल पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपितों ने दिल्ली-एनसीआर में 30 से अधिक चोरियां करना स्वीकार किया है जिसमें वे कारों से कीमती सामान चुराते थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    चोरी के 30 अधिक मामलों में संलिप्त ठक-ठक गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिले की एएटीएस टीम ने ठक-ठक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान शोएब कुरैशी निवासी खैर नगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश और उमरदराज निवासी केशरगंज मकबरा डिग्गी अल्ताफ चौक, मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। उनके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद की। आरोपित चोरी के 30 से अधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक ठक-ठक चोरी की हाल की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एएटीएस जिले में सक्रिय है। सूचना के आधार पर टीम विगत 14 जून को गश्त पर थी। टीम नारायणा से धौला कुआं की ओर मेट्रो पिलर नंबर-36, रिंग रोड के पास पहुंची तो एक संदिग्ध को अकेले घूमते हुए देखा। टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से चोरी का एक मोबाइल, एक अवैध पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए।

    टीम ने आरोपित आरोपी शोएब कुरैशी को गिरफ्तार किया

    शस्त्र अधिनियम के तहत थाना दिल्ली कैंट में मामला दर्ज कर टीम ने आरोपित आरोपी शोएब कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। शोएब ने बताया कि उसने हथियार और कारतूस अपने साथी उमरदराज निवासी मेरठ से खरीदे हैं। वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ठक-ठक तकनीक से कारों से कीमती सामान चोरी करता था। अब तक ठक-ठक चोरी की 30 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। विगत 15 जून को शोएब की निशानदेही पर टीम ने उमरदराज को मेरठ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।