Delhi Crime: शराब की दुकान में घुसकर मालिक पर हमला, क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
दिल्ली के भारत नगर में शराब की दुकान के मालिक पर हमले के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश के चलते दुकान मालिक को सबक सिखाने के लिए उस पर हमला किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत नगर थाना क्षेत्र में शराब की दुकान के मालिक पर बेसबॉल बैट और चाकू से हमला करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश के चलते दुकान मालिक को सबक सिखाने के लिए उस पर जानलेवा हमला किया गया था। घटना के बाद से दोनों फरार थे। उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों के नाम देवी प्रसाद और दक्ष कुमार हैं। देवी प्रसाद गांव बरौली, गोंडा, यूपी का रहने वाला है। फिलहाल वह आजादपुर मंडी में रह रहा था। दक्ष कुमार केवल पार्क, आजादपुर का रहने वाला है।
दोनों भारत नगर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित थे। 31 अगस्त की दोपहर दोनों ने अपने साथियों सुरजीत, पीयूष, रवि, ललित व अन्य के साथ मिलकर भारत नगर स्थित शराब की दुकान के मालिक को सबक सिखाने की योजना बनाई। रवि ने देवी प्रसाद को बेसबॉल बैट और सुरजीत को चाकू दिया। दक्ष लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए दुकान के बाहर तैनात था।
दुकान के अंदर देवी प्रसाद ने बेसबॉल के बैट से और सुरजीत ने चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद सभी मौके से फरार हो गए। 2 सितंबर को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ठेकेदार पर हमले में शामिल दो बदमाश आदर्श नगर स्थित केवल पार्क में किसी से मिलने जा रहे हैं।
एसीपी अशोक शर्मा और इंस्पेक्टर अजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पहले तो दोनों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की और संलिप्तता से इनकार किया, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध में अपनी भूमिका कबूल कर ली।
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने साथियों रवि और ललित के निर्देश पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब फरार आरोपियों सुरजीत, पीयूष, रवि और ललित को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।