दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन करोड़ रुपये की हेरोइन और तीन लाख रुपये नकद बरामद किए। आरोपी बरेली से हेरोइन लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। सुशील अरोड़ा पहले भी डकैती के मामले में शामिल था जबकि शक्ति कपड़े प्रेस करने का काम करता था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन करोड़ रुपये मूल्य की 592 ग्राम हेरोइन के अलावा तीन लाख नकद भी बरामद किए हैं।
बरामद हेरोइन की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर में की जानी थी। दोनों काफी समय से बरेली से हेरोइन लाकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति कर रहे थे। डीसीपी क्राइम ब्रांच संजीव कुमार यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम सुशील अरोड़ा उर्फ विक्की और शक्ति उर्फ वासी है।
सुशील अरोड़ा के खिलाफ पहले से डकैती का एक मामला दर्ज है। वह रणहौला थाने का घोषित अपराधी है। जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात कुछ ड्रग्स तस्करों से हुई, जिन्होंने उसे इस सिंडिकेट में शामिल और आसानी से पैसा कमाने का झांसा दिया। जिसपर जेल से बाहर आने के बाद, उसने बरेली से हेरोइन खरीदकर उसे दिल्ली-एनसीआर में बेचना शुरू कर दिया।
शक्ति की कपड़े प्रेस करने की दुकान है, जहां वह अपने पिता के साथ काम करता है। गलत संगत में पड़कर उसने शराब पीना शुरू कर दिया। इस दौरान इलाके के बदमाशों के संपर्क में आकर उसने भी तस्करी का धंधा शुरू कर दिया।
सुनील अरोड़ा के बारे में जानकारी मिलने पर उसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए, लेकिन वह पुलिस को चकमा देता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद एसीपी राज कुमार की टीम ने आखिरकार 31 जुलाई सुनील को उसके जय विहार, बापरोला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
उसके घर से 292 ग्राम हेरोइन और तीन लाख नकद बरामद किए गए। उससे पूछताछ के बाद दो अगस्त को शक्ति को बरेली, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।